Uttar Pradesh: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में गे डेटिंग एप के जरिए युवकों को फंसाकर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले बदमाशों से रविवार रात पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गे डेटिंग ऐप के जरिए करते थे लूटपाट
कानपुर देहात (Uttar Pradesh) का एक युवक 6 अगस्त को अपनी कैंसर पीड़ित बहन से मिलने बर्रा आठ गया था। वहां से लौटते समय, जब वह हाइवे पर ऑटो का इंतजार कर रहा था, तब गे डेटिंग एप पर संपर्क के बाद एक बाइक सवार ने उसे भौंती बाईपास तक लिफ्ट देने की बात कही और इस्पात नगर में पांडु नदी किनारे एक कमरे में ले गया।
वहां पहले से मौजूद तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्होंने युवक को बंधक बना लिया और उससे सोने का लॉकेट, दो अंगूठियां और 15 हजार नगद लूट लिए।
यह भी पढ़े: ओम प्रकाश राजभर ने बदला अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह, सुहेलदेव की अब से बन गई नई पहचान
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रविवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर पांडु नदी किनारे पहुंची, जहां बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फतेहपुर निवासी तिलक सिंह उर्फ टिंकू और गुजौनी के पिपरी ग्राम निवासी मुस्तकीम खान को पैर में गोली लगी।
पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह के अनुसार, इन आरोपियों पर पहले से कई अपराधी मुकदमे दर्ज हैं। मौके से पुलिस ने चोरी की बाइक, दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। इन बदमाशों ने गे डेटिंग एप के जरिए पहले भी कई लोगों को फंसाकर लूटपाट की थी।










