देश में आरक्षण कब खत्म होगा? मायावती ने अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर किया हमला

Uttar Pradesh: कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी फिलहाल अमेरिका में हैं। वहीं, कांग्रेस नेता ने अपने अमेरिकी दौरे पर आरक्षण को लेकर एक बयान दिया है, जिस पर काफी प्रतिक्रिया हुई है।

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अपने अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस नेता ने आरक्षण को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सही समय आने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जो अभी सही नहीं है।

राहुल गांधी ने यह कहा था

अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में बातचीत के दौरान छात्रों ने राहुल गांधी से पूछा कि जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब देश में निष्पक्षता आएगी। फिलहाल ऐसा कोई माहौल नहीं है।’ अब राहुल गांधी के बयान पर (Uttar Pradesh) बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भारत में जाति के आधार पर आरक्षण कब तक जारी रहेगा? जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत के दौरान जब राहुल गांधी से यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब देश में निष्पक्षता आएगी और अभी देश में ऐसा कोई माहौल नहीं है। कांग्रेस नेता ने आंकड़ों के जरिए स्पष्ट किया कि 100 रुपये में से आदिवासियों को सिर्फ दलितों को पांच रुपये, ओबीसी को लगभग उतनी ही राशि मिलती है. लेकिन हकीकत में इन समुदायों को समान भागीदारी नहीं मिल रही है. भारत की 90 फीसदी आबादी समान अवसरों से दूर है. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि देश के शीर्ष कारोबारी नेताओं में कितने आदिवासी, दलित या ओबीसी हैं? हकीकत यह है कि वे भागीदारी से बाहर हैं.

 

मायावती ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

वहीं, राहुल गांधी के इस बयान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपनी (Uttar Pradesh) प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ‘केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया और न ही देश में जातिगत जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने का सपना देख रही है. इनके इस नाटक से सावधान रहें, जो भविष्य में कभी जातिगत जनगणना नहीं करा पाएंगे.’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘अब कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी (Uttar Pradesh) के इस नाटक से सावधान हो जाइए जिसमें उन्होंने विदेश में कहा है कि जब भारत बेहतर स्थिति में होगा तो हम एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण समाप्त कर देंगे। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को समाप्त करने का षडयंत्र कर रही है।’ मायावती ने आगे लिखा कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस घातक बयान से इन वर्गों के लोगों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि जैसे ही यह पार्टी केंद्र की सत्ता में आएगी तो इस बयान के बहाने इनका आरक्षण अवश्य समाप्त कर देगी। संविधान व आरक्षण बचाने का ढोंग करने वाली इस पार्टी से इन लोगों को सावधान रहना चाहिए।’

यहाँ पढ़ें: हरियाणा चुनाव: नहीं बनी बात, कांग्रेस-आप एक दूसरे के खिलाफ, दूसरी लिस्ट जारी

Exit mobile version