Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दिन ही एक गंभीर विवाद सामने आया, जब मेरठ में ट्रेन के अंदर एक महिला यूट्यूबर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। पीड़िता अपने भाई के साथ ट्रेन के शुभारंभ की कवरेज के लिए आई थी, लेकिन केबिन में बार-बार आने-जाने को लेकर हुए विवाद ने एक अप्रिय मोड़ ले लिया।
मेरठ: वंदे भारत एक्सप्रेस में युवती से अभद्रता
खाना लेने जा रही युवती से कार्यकर्ता ने की बदसलूकी #VandeBharatExpress #UPPolice #ViralVideo pic.twitter.com/TGwFI702Sz
— News1India (@News1IndiaTweet) August 31, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज Vande Bharat एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया, लेकिन इसके शुभारंभ के दिन ही विवाद की खबर सामने आई। मेरठ में इस ट्रेन में सफर कर रही एक यूट्यूबर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर छेड़छाड़ और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। पीड़िता, जो वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ का कवरेज करने अपने भाई के साथ आई थी, ने बताया कि ट्रेन के केबिन नंबर 7 में उनके साथ यह घटना हुई।
नोएडा और यमुना प्राधिकरण के 9 अधिकारी निलंबित, क्यों हुई कार्रवाई?
केबिन में बार-बार आने-जाने पर हुआ विवाद
पीड़िता के अनुसार, वह अपने भाई के साथ ट्रेन के केबिन नंबर 7 में थी, जहां बार-बार आने-जाने से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए। पहले उन्होंने पीड़िता को जाने दिया, लेकिन बाद में रोककर बदसलूकी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर कहा कि यह Vande Bharat केबिन बीजेपी कार्यकर्ताओं का है और किसी और को आने-जाने की इजाजत नहीं है। जब महिला यूट्यूबर ने इसका विरोध किया, तो स्थिति बिगड़ गई और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस घटना से वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ पर विवाद का साया मंडरा गया है।
Watch: PM Narendra Modi says, "Today, the three new Vande Bharat trains have provided connectivity to important cities and historical places in the country. The temple city Madurai is now directly connected to the IT city Bengaluru through Vande Bharat trains. This will greatly… pic.twitter.com/pwcxafHkcs
— IANS (@ians_india) August 31, 2024