MS Dhoni: पूर्व कप्तान का हुक्का पीते वीडियो वायरल, फैंस का आ रहा ऐसा रिएक्शन

एम एस धोनी photo

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडिया सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर खूर चर्चा हो रही है. कई फैंस इनके पक्ष में बोल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फैसला तय! जानिए किस पार्टी के खाते में ज्यादा नंबर

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि धोनी हुक्का पी रहे हैं. अब पूरे सोशल मीडिया पर एम एस धोनी का ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो को देखकर सभी हैरान है. पूर्व स्टार क्रिकेटर के इस वीडियों में कई फैंस का रिएक्शन उनके पक्ष में तो कई उनसे नाखुश दिख रहे हैं और आलोचना कर रहे हैं.

पार्टी में हुक्का पीते नजर आ रहे हैं धोनी

एम एस धोनी के हुक्का पीते वीडियो पर कई फैंस उनके पक्ष में कह रहे हैं कि वो एक फ्लेवर्ड हुक्का है. ये स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक नहीं है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है. लेकिन लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक पार्टी का है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर मुंह में पाइप डालकर धुंआ छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान धोनी

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. इनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने तीन आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इनकी कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने सर्वप्रथम 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, इसके बाद 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीता था. इसके बाद धोनी ने साल 2014 में टेस्ट से अचानक संन्यास ले लिया. ठीक इसी तरह इन्होंने साल 2017 की शुरुआत में वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट को अलविदा कर दिया.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version