Vinesh Phogat : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है. विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले अपनी रेलवे की सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
उनका यह कदम राजनीति में कदम रखने की ओर इशारा करता है. खासकर तब जब वे भारतीय राजनीति के सबसे पुराने दल कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही हैं.
बता दें, कि पहलवान विनेश फोगाट ने अपने एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे में उनकी सेवा उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण और गर्व से भरा समय रहा है.Vinesh Phogat नॉर्दन रेलवे में ओएसडी/स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत थीं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मोड़ पर उन्होंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है और इस संबंध में अपना इस्तीफा रेलवे के अधिकारियों को सौंप दिया है.
Vinesh Phogat ने रखा राजनीति क्षेत्र में कदम
खेल जगत में अपनी सफलताओं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई गौरव दिलाने के बावजूद, विनेश ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया है. इस कदम से यह साफ है कि वे अब अपने सामाजिक और राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाना चाहती हैं.
बता दें, कि विनेश फोगाट, फोगाट परिवार की मशहूर बेटियों में से एक हैं, जिनके जीवन पर फिल्म “दंगल” भी बनाई गई थी. उन्होंने कुश्ती के खेल में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का परिचय दिया और कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा, विनेश को खेलों में उनके योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
हालांकि विनेश का कांग्रेस में शामिल होने का यह फैसला भारतीय राजनीति में उनके नए सफर की शुरुआत को दर्शाता है. सूत्रों के मुताबिक, वे कांग्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की तैयारी कर रही हैं, खासकर हरियाणा की राजनीति में जहां उनका गहरा जनाधार है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की मुलाकात
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार, 4 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की, जिसके बाद से दोनों के चुनाव लड़ने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. इससे पहले, दोनों खिलाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से भी मिले थे. बता दें, कि बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान हैं.
नई शुरुआत की उम्मीद
इस फैसले के बाद विनेश की इस नई शुरुआत से यह उम्मीद की जा रही है कि वे राजनीति में भी अपनी खास पहचान बनाएंगी, जिस तरह उन्होंने कुश्ती में देश का नाम ऊंचा किया है.