Vinesh Phogat की सफलता के पीछे किसका हाथ? जानिए परिवार और पति के बारे में सब कुछ

Vinesh Phogat भारतीय कुश्ती की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उनके पति सोमवीर राठी भी एक पेशेवर पहलवान हैं. दोनों की शादी 13 दिसंबर 2018 को हुई थी

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट भारतीय कुश्ती की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उनके पति सोमवीर राठी भी एक पेशेवर पहलवान हैं. दोनों की शादी 13 दिसंबर 2018 को हुई थी, और यह शादी खेल जगत में एक खास चर्चा का विषय रही थी

सोमवीर खुद एक अच्छे पहलवान रहे हैं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2013 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में Bronze Medal विजेता भी रहे हैं. सोमवीर फोगाट परिवार के एक हिस्से के रूप में सिर्फ विनेश का साथ नहीं देते, बल्कि अपने खेल के प्रति भी समर्पित हैं.

फोगाट परिवार

Vinesh Phogat  हरियाणा के बलाली गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनका परिवार भारतीय कुश्ती में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. वह प्रसिद्ध फोगाट परिवार से आती हैं, जहां पहलवानी की परंपरा बहुत पुरानी है. उनके पिता राजपाल फोगाट का निधन तब हो गया था, जब वह छोटी थीं. विनेश को उनके ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने ट्रेन किया है. जो खुद भी एक मशहूर पहलवान और कोच हैं. महावीर फोगाट को द्रोणाचार्य Dronacharya अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

विनेश की चचेरी बहनें गीता और बबीता फोगाट भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं और दोनों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. गीता और बबीता की कहानी पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ ने फोगाट परिवार को और ज्यादा फेमस किया है. बता दें, कि इन बहनों के अलावा भी फोगाट परिवार के कई अन्य सदस्य कुश्ती से जुड़े हैं.

करियर में एक-दूसरे का समर्थन

विनेश और सोमवीर की शादी उनके आपसी समझ और साथ की एक मिसाल है. दोनों अपने-अपने खेल करियर में एक-दूसरे का समर्थन करते हैं. विनेश की सफलता में उनके पति का भी योगदान रहा है, क्योंकि सोमवीर ने हमेशा उनका मानसिक और शारीरिक समर्थन किया है.

भारत को किया रिप्रेजेंट

आज के समय में विनेश भारत की सबसे सफल महिला पहलवानों में से एक हैं. वह एशियन गेम्स Asian Games और कॉमनवेल्थ गेम्स Commonwealth Games में कई पदक जीत चुकी हैं, और उन्होंने ओलंपिक में भी भारत का रिप्रेजेंट किया है. उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार और पति का समर्थन बेहद महत्वपूर्ण रहा है, जो उनकी ताकत और प्रेरणा रही हैं.

ये भी पढ़ें : पसलियों में चोट के बावजूद Salman Khan ने की शूटिंग, बिग बॉस 18 के थीम से लेकर कंटेस्टेंट तक का प्रोमो!

Exit mobile version