Nitish Kumar Demands: लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद पक्ष हो या विपक्ष दोनों जगह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। क्योंकि इस बार बीजेपी देश में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत हासिल न सकी, जिस कारण अब उसे दूसरे दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा। इसी वजह से नीतीश कुमार अब देश में भाजपा की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहे है। बुधवार को दिल्ली में हुई NDA की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। जिसमें, उन्होंने समर्थन देने की शर्त पर कई मांगें रखी और इसे मानना बीजेपी के लिए मजबूरी बन गई है।
आज बीजेपी के नेतृत्व में दिल्ली में एनडीए की बैठक आयोजित की गई। लेकिन बैठक से ठीक पहले नीतीश और उनकी पीर्टी ने साफ कर दिया है कि सरकार बन रही है। हालांकि, बीजेपी को समर्थन देने की शर्त पर नीतीश ने कई मांगें रखी। दरअसल, बिहार से मिले परिणामों के बाद सीएम नीतीश बहुत जोश में है।
ये हैं नीतीश की मांगें (Nitish Kumar Demands)
सूत्रों के मुताबिक नीतीश का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना और स्पेशल पैकेज दिलवाने की मांग सबसे ऊपर है। बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए नीतीश स्पेशल स्टेटस का दर्जा प्राप्त कर आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता को खास तोहफा देना चाहते हैं। इसके साथ ही, जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन्हें दो लाख रुपए देने का वादा भी नीतीश पूरा करना चाहते हैं। इसलिए विशेष प्रावधान के तहत स्पेशल स्टेटस की मांग सीएम नीतीश की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।
वहीं, नीतीश की दूसरी मांग पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने की है और तीसरी मांग बिहार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी देने की है। इसके साथ ही नीतीश ने कैबिनेट में चार मंत्री पद की मांग भी की है।
आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसलिए वे बिहार की जनता को ये तोहफे देकर 2010 जैसी परफॉरमेंस दोहराना चाहते हैं। इसलिए बिहार के स्पेशल स्टेटस की मांग को मनवाकर नीतीश विपक्ष को धाराशाई करना चाहते हैं।
नीतीश को चाहिए ये मंत्री पद
केंद्र की सरकार में इस बार नीतीश कुमार अपनी शर्तों पर शामिल हो रहे हैं। नीतीश को पिछले दो सरकार में कड़वे अनुभव का अहसास है। इसलिए केन्द्र सरकार में दो केंद्रीय मंत्री और एक राज्य मंत्री का पद वह हर हाल में चाहते हैं। वैसे नीतीश ने चार मंत्री पद की मांग रखी है। नीतीश कुमार की नजर कृषि, ग्रामीण विकास मंत्रालय और रेल विभाग पर है। इनमें से दो मंत्रालय नीतीश हर हाल में चाह रहे हैं। इसके साथ ही, एक राज्य मंत्री का पद भी नीतीश हर हाल में अपने हिस्से में चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : PM Modi की जीत के बाद लगा बधाइयों का तांता, इन ग्लोबल लीडर्स ने दी शुभकामनाएं