NDA Meeting: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज शुक्रवार को नई दिल्ली में NDA की बैठक में बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता रूप में चुना गया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद भवन में पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सहयोगी दलों ने अपनी सहमति जताई। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने विपक्ष को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद खुद पीएम मोदी समेत सभी नेता भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। इस दौरान पूरा संसद भवन ठहाकों से गूंज उठा।
पीएम मोदी को समर्थन देने वाले एनडीए के घटक दलों में जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी और टीडीपी के एन चंद्रबाबू नायडू के बाद तीसरे नंबर पर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार रहे। सीएम नीतीश ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है।
Nitish Kumar की इस बात पर ठहाकों से गूंजा संसद
INDIA ब्लॉक पर किए कटाक्ष (Nitish Kumar on INDIA Alliance) पर प्रधानमंत्री मोदी और बैठक में मौजूद अन्य नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए। नीतीश ने कहा कि “अगली बार जब आप आए, तो कुछ लोग जो इधर-उधर जीत गए हैं, अगली बार सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है। उन्होंने कभी देश के लिए काम नहीं किया। उन्होंने कभी देश की सेवा नहीं की। आगे चलकर ये (INDI Alliance) लोग पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में देश तरक्की करेगा।” उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar says “…’Agli baar jab aap aaiye toh kuch log jo idhar udhar jeet gaya hai, agli baar sab haarega. Humko poora bharosa hai’…” pic.twitter.com/WtZT3KrOGM
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यह भी पढ़ें : NDA Meeting: राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का रखा प्रस्ताव, तो Amit Shah ने कही ये बात
PM के समर्थन में बिहार के लंबित काम होंगे पूरे-नीतीश
एनडीए की बैठक में जेडीयू प्रमुख ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए कहा कि “बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। आप रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप आज ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।”
मीटिंग में सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के कुछ दिनों बाद एनडीए की बैठक में नवनिर्वाचित सांसदों ने भी हिस्सा लिया। मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा घोषित नतीजों के अनुसार, एनडीए ने आम चुनाव में 293 सीटें हासिल की हैं। इसमें से अकेले भाजपा ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है। चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू ने 12 सीटें जीतकर एनडीए को अपना समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ें : PM Modi को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर जानें जेपी नड्डा और नितिन गडकरी ने क्या कहा?