नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (England) को जल्द ही अपना विनर मिलने वाला है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 32 साल से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को अब खत्म कर दिया है। समझिए साल 1992 से ही साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मुकाबलों में हारती आ रही थी, लेकिन अब पूरे 32 सालों बाद एडन मार्करम की कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान को शिकस्त देकर पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की है।
खैर साउथ अफ्रीकन टीम तो अभी जश्न मनाने में लगी हुई है, लेकिन आज एक और बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है। जी हां टीम इंडिया और इंग्लैंड (England) की टीम आज एक बार फिर से एक बड़े मुकाबले में आमने-सामने होने जा रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज रात 8 बजे इंग्लैंड और भारत के बीच गुयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको याद दिला दें, इंग्लैंड (England) ने साल 2022 के टी20 सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से बुरी तरह हराकर बाहर किया था। भले ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर कर दिया हो लेकिन इस इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर का बल्ला अगर चल पड़ा तो टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर देगा। वहीं रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं, जिसका नजारा पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा जा चुका है।
वहीं नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत पर विराट कोहली इस टूर्नामेंट में अब तक सही बैठते आए हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें अर्धशतक तो छोड़िए 30 का आंकड़ा भी सिर्फ एक बार ही पार किया है। इन 6 मुकाबलों में विराट कोहली दो बार बिना खाता खोले यानी 0 पर दो बार आउट हुए हैं। 6 पारियों में 11 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से महज 66 रन ही बना पाए हैं, विराट कोहली, जिनमें उनका अब तक का हाई स्कोर 37 रन रहा है। अब आज के बड़े मुकाबले में ये खिलाड़ी कुछ कमाल दिखा पाता है या नहीं ये तो मुकाबला शुरू होने के बाद ही पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी David Warner अब मैदान पर खेलते हुए नहीं आएंगे नज़र, टीम की हार के बाद लिया संन्यास
साल 2022 के टी20 सेमीफाइनल की हार के बाद रोहित शर्मा के पास आज बदला लेने का पूरा मौका है। आज मैन इन ब्लू के सामने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से उस करारी हार को भुलाने का पूरा-पूरा मौका है। एक दशक से ज्यादा के टाइम से नॉकआउट स्टेज में चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ने का भी आज मौका है। कौन इस मुकाबले में बाजी मारता है ये तो आज रात मैच खत्म होने के बाद ही पता चल पाएगा।