Team India: इस खिलाड़ी के रहते भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी मुश्किल, जानिए बड़ी वजह

हार्दिक पांड्या photo

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी चोट के कारण भारत की प्लेइंग-11 से बाहर चल रहे हैं. अब उनकी जगह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. दरअसल भारतीय चयनकर्ता इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में एक स्टार ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ अपना बेहतरीन फॉर्म दिखाया और कहा जा रहा है कि उनके कारण हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल हो सकती है.

ये भी पढ़ें;  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त की जारी

अफगानिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी की ताबड़तोड़ पारी

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी यानी रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इसमें टीम इंडिया की तरफ से युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे ने बहुत ही कमाल की पारी खेली. इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 रनों की नाबाद पारी खेली. सबसे खास बात ये रही कि इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का था.

शिवम दुबे के कारण हार्दिक की राह मुश्किल

गौरतलब है कि शिवम दुबे की इस तूफानी पारी के कारण कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी मुश्किल हो सकती है. ताबड़तोड़ पारी के अलावा इन्होंने एक अफगानी बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया. वहीं अगर हार्दिक पांड्या की बात करें तो ये चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इससे पहले क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप में भी ये आधे टूर्नामेंट के बाद चोटिल हो गए थे. वहीं इनकी कमी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में पड़ी थी.

यह भी देखे- Akhilesh On Ram Mandir: अखिलेश को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता अयोध्या जाने पर कही ये बात! UP News

Exit mobile version