कैसे प्राजक्ता (Prajakta Koli) बनी फेमस यूट्यूबर। इसकी शुरुआत मुंबई के 104 एफएम रेडियो स्टेशन से हुई थी। मुंबई के 104 एफएम रेडियो स्टेशन में लगभग एक साल तक इंटर्न के तौर पर प्राजक्ता ने काम किया था। यहां, उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ एक वीडियो बनाया था इसके बाद उन्होंने 12 फरवरी साल 2015 को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था।
बस इसी के बाद से प्राजक्ता फेमस होते चली गई। आज उनके यूट्यूब चैनल मोस्टली सेन पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, वहीं बात अगर प्राजक्ता की नेट वर्थ को लेकर करें तो, करीब 16 करोड़ रुपये वे सालाना कमाती हैं? इनका पूरा नाम प्राजक्ता कोली है।
ये भी पढ़ें :- 88 साल की उम्र में चोटिल हुए Dharmendra कई दिनों से चल रहे हैं बीमार
यूट्यूब के अलावा प्राजक्ता (Prajakta Koli) एक्टिंग की दुनिया में भी पहचान बना चुकी है। 24 जून साल 2022 को रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो से प्राजक्ता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।