नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला के दूसरे और तीसरे मैच में टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने लगातार दो दोहरे शतक लगाए. अब उनको इसका फायदा मिल चुका है. दरअसल आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में य़शस्वी जायसवाल ने लंबा छलांग लगाया है. इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाने के कारण उनको 14 पायदान फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें- ‘विरुष्का’ दंपति में नए सदस्य का आगमन, ‘वामिका’ के जिंदगी में आया छोटा भाई ‘अकाय’
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 15वें पोजीशन पर यशस्वी
बता दें कि टेस्ट श्रृखंला शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल की पोजीशन 29 थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो दोहरे शतक लगा कर उन्होंने 14 स्थानों की बड़ी छलांग लगा दी. अब यशस्वी जायसवाल अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में 15वें पोजीशन पर आ गए हैं. वहीं एकदिवसीय वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से तीन बल्लेबाज टॉप-5 में जगह बनाए हुए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को काफी फायदा पहुंचा है. सबसे ज्यादा यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापटनम में खेला गया था, इसमें यशस्वी के बल्ले से 209 रनों की पारी निकली. वहीं तीसरा टेस्ट राजकोट में हुआ और इसमें भी उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए नाबाद 214 रनों की पारी खेली. जबकि पहले टेस्ट में भी ये 80 रन बनाए थे.