IND vs ENG Live Test: शतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने बनाई 322 रनों की बढ़त

यशस्वी जायसवाल PHOTO

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 445 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ऑल आउट हो गई है. इसके बाद भारत की दूसरी बल्लेबाजी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तेज-तर्रार शतक जड़ा. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: किसानों द्वारा ‘भारत बंद’ आह्वान का दिखा मिला-जुला असर, समर्थन में ग्रेटर नोएडा से निकला पैदल मार्च

यशस्वी जायसवाल का शतक

टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजी पारी में स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. जहां पहले बल्लेबाजी पारी में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले शानदार शतक निकला. वहीं दूसरे बल्लेबाजी पारी यशस्वी जायसवाल के बल्ले से बड़ा स्कोर निकला. दूसरी तरफ शुभमन गिल के बल्ले से भी शानदार अर्धशतक निकला, वो इस समय नाबाद 65 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

2 विकेट पर भारत का स्कोर 196

भारत का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. इस समय टीम इंडिया, मेहमान टीम पर 322 रनों की बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन पूरे तरीके से टीम इंडिया के पक्ष में पर रहा है. अब यहां से टीम इंडिया खिलाड़ी मैच का नतीजा अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले शुरुआती दो टेस्ट में से एक में भारत, जबकि दूसरे में इंग्लैंड को जीत मिली है. ऐसे में तीसरे मैच का नतीजा टीम को सीरीज में आगे ले जाएगा.

 

Exit mobile version