नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का शुरुआती 4 मुकाबला खेला जा चुका है. टीम इंडिया इसमें 3-1 से बढ़त बना ली है. पांच दिवसीय आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट के हाईस्कोरर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. ये खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहा है. अब तक टूर्नामेंट में इन्होंने दो दोहरे शतक जड़े हैं. अब यशस्वी की नजर आखिरी टेस्ट मुकाबले में एक और विराट रिकॉर्ड पर है. दरअसल 1 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे और विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में इतिहास रचेंगे यशस्वी जायसवाल, ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम
बड़े कीर्तिमान को अपने नाम करेंगे यशस्वी
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बेहतरीन फॉर्म चल रहा है. मौजूदा सीरीज में इन्होंने अब तक 93 की बेहतरीन औसत से 655 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसी एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर है. 8 साल पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक 655 रन बनाए थे. ऐसे में यशस्वी एक रन बनाते ही इस कीर्तिमान को अपने नाम कर लेंगे.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जायसवाल
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल अपने बेहतरीन प्रदर्शन से रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पहले टेस्ट में वह शतक से सिर्फ 20 रन पीछे रह गए. हालांकि, दूसरे टेस्ट में उन्होंने 209 रन बनाते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया. वहीं, तीसरे टेस्ट में उन्होंने 214 रन बनाए और टीम के लिए और टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. दो दोहरे शतक के बाद जायसवाल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. लेकिन इस बार उनके पास लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका है.
यह भी देखें- BJP Candidates First List : पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव | VARANASI | LIVE | UP NEWS |