Year Ender 2023 : साल 2023 किसी के लिए शानदार रहा तो किसी के लिए थोड़ा थका देने वाला. लेकिन बात करें इस साल के कुछ फैशन ट्रेंड्स ( Fashion Trends ) के बारे में तो वह काफी गजब का रहा है. फैशन वीक हो , सेलिब्रिटी क्लोसेट, रनवे हो या फिर प्रभावशाली लुकबुक हों सभी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिनको हर फैशन डीवाज खास मौके पर पहनना पसंद करती हैं.
आज हम जानेंगे साल 2023 में की सेलिब्रिटी किस फैशन ट्रेंड्स ( Fashion Trends ) अभी भी अपना रही हैं जो उन्हें शानदार लुक देता है. और इस साल किस फैशन ट्रेंड्स को सबसे अधिक पसंद किया गया है.
अपनाये अनदेखे रंग
आमतौर पर लोग चटक रंग जिसपर सबकी नजर पड़े ऐसे रंगों की ड्रेसेस पहनना पसंद करते हैं. लेकिन आजकल, लोग अनदेखे शेड्स को पहनना पसंद कर रहे हैं, जिनको लोग पहनना पसंद नहीं करते थे. जैसे पेस्टल रंग और कैजुअल पहनना. लोग शादी पार्टीज में हल्के यानी लाइट कलर पहनना अधिक पसंद कर रहे हैं. शादी हो या कोई भी छोटा – बड़ा फंक्शन. लोगों में लाइट कलर काफी पॉपुलर ( Fashion Trends ) हैं.
मिरर वर्क ड्रेस
पुरुष हो या महिलाएं दोनों में मिरर वर्क के कपड़ों का काफी बोलबाला है. चाहे पुरुषों के लिए मिरर वर्क वाला कुर्ता हो या महिलाओं के लिए मिरर वर्क वाली साड़ी, सूट या कोई भी ड्रेस. यह पोशाक को कमाल का लुक देते हैं. साल 2023 में मिरर वर्क वाले कपड़ों ने लोगों के बीच कमाल दिखाया.
यह भी पढ़ें : ये है चार लेटेस्ट डिजाइन के ब्राइडल चूड़े जो आपके स्पेशल डे को कर देगें और भी खास!
इस साल ऑथेंटिक प्रिंट वाले डिजाइनर ड्रेसेस ने भी खूब सुर्खिया बटौरी हैं. ऑथेंटिक प्रिंट में चाहे क्वर्की प्रिंट , नेचर प्रिंटेड हो या फिर फ्लोरल प्रिंट हो. इन सभी को लोगों ने काफी पसंद किया.
फ्यूजन ड्रेस है कमाल
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है लेकिन फ्यूजन ड्रेसेज ने अपने नये अंदाज से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई हुई है. इन दिनों इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल के फ्यूजन को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसको शादी से लेकर पार्टी या इवेंट में पहना गया.