Brij Bhushan Sharan Singh: आम चुनाव (General Elections 2024) में जीत को लिए राजनीतिक पार्टियां या नेता कभी एक-दूसरे पर तीखे तंज कसते हैं, तो कभी भावुक बयान देते हैं। बुधवार को भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक जनसभा में बड़ा बयान दे दिया। अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप हमारे हैं, मेरा खून है, कोई माने या ना माने अगर डीएनए टेस्ट हो जाए तो पांच पीढ़ी पहले आप मेरा ही खून थे।
‘तमाशा देखने वालों के गालों पर तमाचा’ (Brij Bhushan)
सांसद बृजभूषण ने आगे कहा कि जितना भी वोट यहां से जाएगा, वो उन लोगों के गाल पर तमाचा होगा जो मेरे जीवन और मेरी राजनीति खत्म होने का तमाशा देखना चाहते हैं। उनका गाल लाल लाल हो जाएगा। वो समझ जाएंगे कि किस व्यक्ति से उनका पाला पड़ा है। सांसद ने कार्यक्रम में कहा कि अगर बीज बोना है तो कमल का बीज बोइए, नहीं तो कोई बीज मत बोइए।
‘सवा साल से मेरे साथ षड्यंत्र हो रहा है’
अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि “हमारे साथ सवा साल से षड्यंत्र हो रहा है। यह शरीर पत्थर का हो गया है। बिना गलती के हमको सजा मिल रही है। मेरे साथ 1996 में षड्यंत्र किया गया तो मेरी पत्नी सांसद बनीं। 2024 में मेरे साथ षडयंत्र किया गया तो अब मेरा बेटा सांसद बनेगा।”
‘आप हमारा ही खून हो’
अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम बीजेपी सांसद ने कहा कि “कोई कहे या ना कहे आप हमारा ही खून हो, अगर DNA टेस्ट कराया जाए तो 5 पीढ़ी पहले आप हमारा ही खून हो। हम और सब बातों पर नहीं जाना चाहते इसलिए आपसे विनती है। आपके लिए हम बदनाम हैं और आप हमारे लिए बदनाम हैं। इसलिए आप लोग हमारे ही पक्ष में बीज बोइये, नहीं तो ना बोइये। कम से कम मेरा फायदा ना हो तो नुकसान भी ना करो। आप लोग हमारी मंशा को समझ गए होंगे।”
उन्होंने कहा कि “मैं आपका एहसानमंद हूं, एहसानमंद रहूंगा। आपके सुख-दुःख में साथ खड़ा रहूंगा। वह लोग ना आए हैं ना आएंगे, लेकिन हमारा आपके बिना बढ़ेगा आपसी भाईचारा बढ़ेगा।”
यह भी पढ़ें : UP News: इन समस्याओं के कारण CM योगी आदित्यनाथ की मां AIIMS में भर्ती