नई दिल्ली: हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटरों (Yuvraj Singh) ने संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट के मैदान पर दोबारा से उतरकर अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। अपने खेल से एक बार फिर उन्होंने दिखा दिया कि आखिर यूं ही उन्हें इंडिया का स्टार क्रिकेटर नहीं कहा जाता है। हम बात कर रहे हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना की।
अभी कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को हराकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटरों (Yuvraj Singh) ने इस खिताब पर अपना कब्जा किया है। अपने शानदार परफॉरमेंस से टीम इंडिया के इन पूर्व क्रिकेटरों ने एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया। इस जीत की खुशी लोगों में तो देखने को मिली ही साथ ही टीम इंडिया के ये स्टार पूर्व खिलाड़ी भी जश्न मनाते हुए नज़र आए।
लेकिन इसी बीच इस जीत की खुशी में हो गया कुछ ऐसा, जिसके बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हरभजन सिंह और सुरेश रैना आ गए मुसीबत में। चलिए बात को ज्यादा न घुमाते हुए सीधे लेकर चलते हैं आपको मुद्दे की बात पर। इस जीत का जश्न मनाना स्वभाविक था, लेकिन जीत की खुशी में हरभजन सिंह कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो बैठे और उन्होंने एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जो उनके साथ-साथ युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी सवालों के घेरे में ले आया।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना और गुरकीरत मान पर दिव्यांग जनों का अपमान करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इन चारों पूर्व क्रिकेटरों पर दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। अब ये भी जान लीजिए आखिर इस विवाद की शुरुआत कहां से हुई। शनिवार 13 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टक्कर हुई थी।
पूर्व क्रिकेटरों वाले इस टूर्नामेंट में इंडियन टीम की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे थे और इंडिया चैंपियंस ने 5 विकेट से जीत के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया था। इस जीत का जश्न खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से मना रहे थे और इसी कोशिश में हरभजन, युवराज, रैना और गुरकीरत ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में एंट्री कर रहे थे। वीडियो के बैकग्राउंड में तौबा-तौबा गाना बज रहा था, जिसके कैप्शन में हरभजन सिंह ने लिखा था, 15 दिन लेजेंड्स क्रिकेट खेलकर बॉडी की तौबा-तौबा हो गई।
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुई। इसे देखकर दिव्यांग समुदाय के लोग खासे नाराज हो उठे, जिसके बाद कमेंट्स में इन खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई गई। इस वीडियो को देखने के बाद भारत की पूर्व पैरा एथलीट मानसी जोशी भी इन खिलाड़ियों से नाराज दिखाई दी। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मानसी जोशी ने कमेंट करते हुए लिखा, पोलियों से पीड़ित दिव्यांग लोगों का इस तरह से मजाक बनाना कोई अच्छी बात नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Team India के इस युवा खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय पैरालंपिक असोसिएशन ने भी इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। ये मामला इतना बढ़ गया कि दिव्यांग जनों के लिए काम करने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में चारों क्रिकेटरों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। मामला ज्यादा बढ़ने के बाद हरभजन सिंह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। इसी के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी है। सुरेश रैना ने भी इस वीडियो के लिए लोगों से माफी मांगी है।