शानदार कलर ऑप्शन और लुक के साथ मार्केट में लॉन्च, कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी आपके बजट में

आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी बड़ता जा रहा है। इसी के साथ कंपनी अट्रैक्टिव लुक में शानदार स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर रही है।

Techo Electra Raptor LAUNCHED

आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी बड़ता जा रहा है। इसी के साथ कंपनी अट्रैक्टिव लुक में शानदार स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर रही है। जानकारी के लिए बता दें की इसी कड़ी में मार्केट में एक स्कूटर शामिल है। जिसे Techo Electra Raptor के नाम से जाना जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर को 85 km तक चलाया जा सकता है। आइए विस्तार से इस स्कूटर की कीमत और खूबियों की ओर एक नजर डालते है।

 

 

Techo Electra Raptor PRICE IN HINDI

इच्चुक ग्राहक इस स्कूटर को बजट कीमत के अंदर खरीदी कर सकते है। मार्केट में बजट स्कूटर के साथ अच्छी खूबियों से लैस स्कूटर की डिमांड रहती है। इसी कड़ी में ग्राहक के पास इस स्कूटर को खरीदी करने का एक शानदार ऑप्शन पेश किया गया है। बात करें इसकी कीमत की तो बता दें मार्केट में इस स्कूटर को 57,893 हजार रुपये में पेश किया गया है। इस कीमत में ग्राहक स्कूटर की खरीदी आसानी से कर सकते है। इसी के साथ अट्रैक्टिव लुक के साथ कंपनी ने इसमें पांच कलर ऑप्शन को पेश किया है। साथ ही इसका सिंगल वेरिएंट ऑप्शन ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

 

Techo Electra Raptor SPECIFICATIONS IN HINDI

Exit mobile version