Amazing Uses of AC Water: गर्मियों में जब पारा चढ़ जाता है, तो हर कोई एसी की ठंडी हवा का सहारा लेता है। हालांकि एसी का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन भीषण गर्मी में इससे राहत भी मिलती है। क्या आप जानते हैं कि जब एसी देर तक चलता है, तो उससे काफी मात्रा में पानी निकलता है? अक्सर लोग इस पानी को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन यही पानी आपके कई काम आ सकता है। चलिए जानते हैं कि एसी के पानी का कैसे सही इस्तेमाल करके आप पानी की बचत कर सकते हैं और घर के छोटे-बड़े काम निपटा सकते है।
पौधों को पानी देने में करें इस्तेमाल
एसी से निकलने वाला पानी मिनरल्स रहित होता है, यानी यह डिस्टिल्ड वॉटर की तरह होता है। ऐसे पानी का इस्तेमाल आप पौधों को पानी देने में कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि पानी बहुत पुराना न हो और साफ-सुथरा हो।
घर की सफाई के लिए भी है फायदेमंद
अगर आप इस पानी को इकट्ठा करके रखें, तो इससे घर की सफाई आराम से की जा सकती है। फर्श पोंछना हो या बाथरूम और टॉयलेट की सफाई करनी हो, यह पानी अच्छे से काम आता है। इससे आपके घर के इस्तेमाल होने वाले साफ पानी की बचत भी होगी।
स्टीम आयरन में करें इस्तेमाल
जो लोग स्टीम आयरन (भाप वाला इस्त्री) इस्तेमाल करते हैं, वे जानते हैं कि इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालना होता है। ऐसे में एसी का पानी एक बेहतरीन विकल्प है। इससे आपको बाहर से डिस्टिल्ड वॉटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कार या बाइक की सफाई करें
अगर आप अपनी गाड़ी की सफाई खुद करते हैं, तो एसी से निकला पानी काफी काम का है। इससे कार या बाइक धो सकते हैं और साथ ही कार के अंदर के हिस्सों की भी सफाई की जा सकती है। चूंकि यह पानी साफ होता है, इसलिए नुकसान का डर नहीं रहता।
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है। न्यूज1इंडिया इसकी सटीकता की जिम्मेदारी नहीं देता हैकोई भी प्रयोग करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।