Story of B R shatty: $8 से बनाए हज़ारों करोड़ फिर कैसे हुए कंगाल, जानिए अर्श से फर्श का सफर

बीआर शेट्टी ने दुबई में हेल्थकेयर और फाइनेंस सेक्टर में बड़ी सफलता पाई। लेकिन 2019 में एक रिपोर्ट के कारण उनकी कंपनियां दिवालिया हो गईं। एक समय अरबपति रहे शेट्टी को अपनी कंपनी सिर्फ 74 रुपये में बेचनी पड़ी।

Story of B R shatty: यही हुआ बीआर शेट्टी के साथ, जिन्होंने यूएई में न्यू मेडिकल सेंटर (NMC), यूएई एक्सचेंज और फिनाब्लर जैसी बड़ी कंपनियां खड़ी कीं। साल 2019 में वे फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन आज उनकी दो कंपनियां बंद हो चुकी हैं और फिनाब्लर कंपनी उन्हें सिर्फ 74 रुपये में बेचनी पड़ी।

साधारण परिवार से अरबपति बनने तक का सफर

बीआर शेट्टी का जन्म 1 अगस्त 1942 को कर्नाटक के उडुपी जिले के कापू शहर में हुआ था। एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में की। साल 1973 में सिर्फ 8 डॉलर (लगभग 665 रुपये) लेकर वे बेहतर भविष्य की तलाश में दुबई चले गए। उस समय यूएई एक विकासशील देश था, जहां उन्हें नौकरी ढूंढने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

घर-घर जाकर बेचते थे दवाइयां

दुबई पहुंचने के बाद उन्हें बड़ी मुश्किल से एक सेल्समैन की नौकरी मिली। वे घर-घर जाकर दवाइयां बेचते थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात कई डॉक्टरों और प्रभावशाली लोगों से हुई, जिससे उनका नेटवर्क मजबूत हुआ। उन्होंने कड़ी मेहनत की और जल्द ही अपना खुद का अस्पताल खोल लिया, जिसे उनकी डॉक्टर पत्नी संभालने लगीं। साल 1975 में उन्होंने न्यू मेडिकल सेंटर (NMC) हेल्थ की स्थापना की। यह यूएई का पहला निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बना और देखते ही देखते देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी बन गई। इस कंपनी के पास कई अस्पताल और क्लिनिक थे।

यूएई एक्सचेंज की शुरुआत

साल 1980 में शेट्टी ने वित्तीय सेवा कंपनी यूएई एक्सचेंज की शुरुआत की। उन्होंने देखा कि यूएई में भारतीय प्रवासियों को अपने घर पैसे भेजने में दिक्कत होती थी। इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने मनी ट्रांसफर और मुद्रा विनिमय की सुविधा दी। यूएई एक्सचेंज को तेजी से सफलता मिली और साल 2016 तक यह 31 देशों में 800 शाखाओं के साथ एक बड़ा ब्रांड बन गया। साल 2003 में उन्होंने नियोफार्मा नाम की फार्मास्युटिकल कंपनी भी शुरू की।

ये भी पढ़ें:-Puri Jagannath Temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर का रहस्य और महत्व,जानिए उतरते वक्त तीसरी सीढ़ी पर पर पैर क्यों नहीं रखते हैं

अरबपति बनने का सफर

बीआर शेट्टी की मेहनत और दूरदर्शिता ने उन्हें अरबपति बना दिया। एक समय उनकी कुल संपत्ति 3 बिलियन डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) थी। वे हेल्थकेयर, फाइनेंस, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे कई सेक्टरों में कारोबार कर रहे थे।उन्होंने बुर्ज खलीफा में 25 मिलियन डॉलर में दो फ्लोर खरीदे थे। उनके पास दुबई में कई लग्जरी विला, निजी जेट और रोल्स रॉयस कारें थीं।

Exit mobile version