Heart Attack Symptoms: आज के समय में हार्ट अटैैक काफी कॉमन हो गया है. कम उम्र के लोगों में भी हार्ट अटैक की समस्या देेखी जा रही है. हार्ट अटैक का कारण गलत खानपान, सुस्त लाइफस्टाइल, फिजिकल एक्टिविटी की कमी आदि हो सकता है. हार्ट अटैक के दौरान, हार्ट की धमनियों में खून का थक्का जम जाता है और ब्लड फ्लो आचानक से रूक जाता है. जिसके कारण हार्ट मसल्स कमजोर होने लगते हैं और मसल्स धीरे- धीरे काम करना बंद कर देते है.
इसे तकनीकी रूप से मायोकार्डियल इंफाक्शर्न कहा जाता है, जिसका मतलब हार्ट मसल्स का मर जाना होता है. ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के मुताबिक, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में कुछ असामान्य लक्षणों को ध्यान रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में जान के खतरे से बचा जा सके. तो आइए अब महिलाओं में हार्ट अटैक के कौन से शुरुआती लक्षणों को ध्याान रखना चाहिए ताकि आने वाले समय में जान के खतरे से बचा जा सके.
तो आइए अब महिलाओं में हार्ट अटैक के कौन से शुरुआती लक्षण हो सकते हैं इस बारे में जान लीजिए.द मिरर के मुताबिक, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च में बताया गया है पुरुषों और महिलाओं में दिल के दौरे का मुख्य लक्षण मतली भी हो सकता है. रिसर्च में पाया गया कि जिन महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं उमें से 34 महिलाओं को मतली को अनुभव होता है. वहीं महिलाओं की तुलना में पुरुषों को 22 प्रतिशत को मतली का अनुभव हुआ था. हार्ट प्रॉब्लम के लिए चेतावनी लक्षणों में जबड़ा, गर्दन, पीठ, हाथ या कंधे में दर्द भी है.
इसे भी पढ़ें – मिर्जापुर में प्रकृति का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत, पांच झुलसे