Homemade Moisturizer For Winter : सर्दियों में स्किन का रखे खास ध्यान, घर पर बनाएं ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र

Homemade Moisturizer For Winter : सर्दियों के दिनों में  साफ  हवाओं के थपेड़ों से न सिर्फ चेहरा और होंठ रूखे  हो जाते है, साथ ही पैरों और हाथों की स्किन मे रूखापन काफी ज्यादा होता है, इसका उपाय घर में ही मौजूद है, आप घर में ही नेचुरल इनग्रेडिएंट्स एक पैक बना सकते हैं।

Homemade Moisturizer For Winter

Homemade Moisturizer For Winter : सर्दियों के दिनों में  साफ वाओं के थपेड़ों से न सिर्फ चेहरा और होंठ रूखे  हो जाते है, साथ ही पैरों और हाथों की स्किन मे रूखापन काफी ज्यादा होता है, इसकी वजह से ही हथेलियों के पीछे स्क्रैच पड़ने लगते है। झुर्रियां होना जैसी समस्या सामने आने लगती है। इन सब समस्या से बचने के लिए हाथ-पैरों में रोजाना मॉश्चराइजर लगाने के साथ साथ स्किन को पोषण देना भी काफी जरूरी है, इसका उपाय घर में ही मौजूद है, आप घर में ही नेचुरल इनग्रेडिएंट्स एक पैक बना सकते हैं। इस पैक को आप लोग त्वचा के साथ ही चेहरे पर भी लगा सकते है।

जरूरी इनग्रेडिएंट्स 

त्वचा को पोषण और नमी देने वाला पैक बनाने के लिए आपको चाहिए: शहद,बादाम का तेल, विटामिन ई के कैप्सूल, शुद्ध देसी घी इसके साथ ही आप चाहें तो थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी शामिल कर सकते हैं।

पैक तैयार करने का तरीका

पहले एक कटोरी में 2 चम्मच देसी घी लें। फिर इसमें 1 चम्मच बादाम का तेल, 1 विटामिन ई का कैप्सूल और 2 चम्मच शहद डालें। इसके बाद सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें हें तो इसमें थोड़ी मात्रा में एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं।

पैक को लगाने का तरीका

पहले तो इस तैयार पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक और हाथ-पैरों पर लगाएं। फिर पैक लगाने के बाद 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें ताकि यह त्वचा में अच्छी तरह से समा जाए। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह त्वचा को साफ कर लें।

यह भी पढ़े : Almonds In Winter : सर्दियों में बादाम का जादू, जानें क्यों ज़रूरी है खाना, बादाम खाने का तरीका

यह न केवल त्वचा को मुलायम बनाएगा, बल्कि डेड स्किन सेल्स को भी हटा देगा। इस पैक को रोजाना रात में इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को सर्दियों में भी कोमल और चमकदार बनाएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. news1india.in इसकी पुष्टि नहीं करता है. यहां पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लें.)

Exit mobile version