नए साल का इंतज़ार हर कोई बड़ी बेसब्री से करता है। ज्यादातर लोग नए साल पर घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। आपके मन में भी न्यू ईयर को लेकर उत्सुकता हो रही होगी कि क्या कुछ ख़ास किया जाए! अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ न्यू ईयर पर घूमने का प्लान कर रहें हैं तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके New Year पर आपके पार्टनर के साथ बेहद रोमांटिक रहेगा। अगर आप वाकई नए साल को नए अंजाद में सेलिब्रेट करने के लिए रोमांटिक यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो हम आपकी सुविधा के लिए सस्ते और अच्छी जगहों के बारे में बताने जा रहें है…
अंडमान-निकोबार
अंडमान-निकोबार तो सालभर रोमांटिक माहौल लिए रहता है लेकिन नए साल की पार्टी का आयोजन बेहद शानदार तरीके से किया जाता है। यहाँ के सुमद्री तटों पर पूरी रात पार्टी का जश्न मनाया जाता है। इस जश्न में अपने पार्टनर के साथ हिस्सा लेना आपके लिए यादगार पल साबित होगा। यहाँ आप वॉटर स्पोर्ट्स से लेकर कई फन एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
पॉन्डिचेरी
पॉन्डिचेरी का मुख्य आकर्षण न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर समुद्र तट पर होने वाली पार्टियाँ हैं। यहाँ के समुद्री तट पर नए साल का जश्न पूरी रात जारी रहता है।नए साल में आप अपने पार्टनर के साथ पुडुचेरी घुमने जा सकते हैं। यहां पर आपको कई हेरिटेज देखने को मिलेंगे। इन जगहों पर आप अपने पार्टनर के साथ हाथ में हाथ डाले घूम सकती हैं। यह यात्रा बेशक आपकी यादगार होगी।
मनाली
आप मनाली भी जा सकते हैं घूमने।बर्फ से ढ़का हुआ हिल स्टेशन मनाली रेव पार्टियों व म्यूजिकल इवेंट्स के लिए खूब फेमस है। पार्टनर के साथ न्यू ईयर पार्टी मनाने का यह बहुत ही रोमांटिक जगह है। हिमाचल में शिमला, कसोल भी घूमने के लिए खूबसूरत जगह हैं, पर नए साल पर अगर कम समय के लिए ट्रिप हैं तो मनाली बेस्ट है। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग, स्केटिंग पैराशूटिंग कर सकते हैं।
उदयपुर
उदयपुर राजस्थान का एक प्रमुख पर्यटन शहर है जिसको झीलों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। उदयपुर राजस्थान राज्य का मुकुट रत्न है और चारों ओर से सुंदर अरावली पहाड़ियों से घिरा हुआ है। आप उदयपुर भी जा सकती हैं घूमने के लिए। यहां पर आपको नजारे, झील देखने को मिलेगी जो आपके लिए सुकून देने वाला होगा। आप यहां पर रोमांटिक ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं।
गोवा
न्यू ईयर के रोमांटिक सैर की बात हो और गोवा का नाम ना आए, ऐसा कैसे संभव है! दरअसल न्यू ईयर पार्टियों के लिए तो ये सबसे टॉप पर गिना जाता है। गोवा भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानियों के बीच भी न्यू ईयर मनाने का पसंदीदा पड़ाव है।न्यू ईयर पर कपल्स तो गोवा आते ही हैं, हनीमून मनाने वालों भी गोवा आने के लिए इस समय को चुनते हैं।