Mothers Day 2025: आप भी अपनी मां के साथ दिल्ली के पास इन जगहों पर बिताएं यादगार पल और बनाये इस दिन को ख़ास

मदर्स डे 2025 पर मां को दमदमा झील, शीतला माता मंदिर या नीमराना फोर्ट घुमाने ले जाएं और उन्हें सुकून, भक्ति और शाही अनुभव का तोहफा दें।

Mothers Day 2025: मां की ममता और प्यार का कोई मुकाबला नहीं होता। मदर्स डे हर साल एक ऐसा मौका होता है, जब हम अपनी मां को खास महसूस कराना चाहते हैं। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जाएगा। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार कुछ अलग किया जाए, तो क्यों न मां के साथ एक छोटी सी ट्रिप प्लान की जाए? दिल्ली के आसपास कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप अपनी मां को ले जाकर उनका दिल जीत सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में।

दमदमा झील,सुकून और रोमांच एक साथ

दमदमा झील दिल्ली से करीब 63 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित है। यह जगह उन लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है जो शांति और प्रकृति के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं। मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मां के साथ यहां आकर न सिर्फ झील का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं, बल्कि पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और साइकिलिंग जैसे मज़ेदार एक्टिविटी का भी मजा ले सकते हैं।अगर आपकी मां को नेचर और एडवेंचर दोनों पसंद हैं, तो यह जगह उनके लिए बेस्ट रहेगी।

शीतला माता मंदिर,मां के साथ आध्यात्मिक यात्रा

अगर आपकी मां धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और उन्हें मंदिर जाना पसंद है, तो गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर एक बेहतरीन विकल्प है। यह मंदिर दिल्ली से लगभग 54 किलोमीटर दूर है और बहुत ही पवित्र माना जाता है। माना जाता है कि इस मंदिर का इतिहास करीब 500 साल पुराना है और इसका संबंध महाभारत काल से भी जोड़ा जाता है। मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है। यहां पहुंचने के लिए एम.जी. रोड और इफको चौक सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं। मदर्स डे पर मां के साथ पूजा-अर्चना करके उन्हें आध्यात्मिक खुशी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें:-Chardham Yatra 2025: श्रद्धा और संस्कृति से सजी बदरीनाथ यात्रा की शुरुआत आस्था से गूंज उठा धाम

नीमराना फोर्ट,एक लग्जरी गेटवे

अगर आप मां को थोड़ा रॉयल फील कराना चाहते हैं, तो नीमराना फोर्ट का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यह शानदार किला दिल्ली से करीब 147 किलोमीटर की दूरी पर राजस्थान के अलवर जिले में है। नीमराना फोर्ट पैलेस एक शानदार होटल के रूप में तब्दील हो चुका है, जहां आप लग्जरी का अनुभव कर सकते हैं। यहां की शाही सजावट, शांत माहौल और सुंदर व्यूज मिलकर इस जगह को खास बना देते हैं। मां के साथ यहां रहकर आप दोनों एक यादगार और रॉयल अनुभव साझा कर सकते हैं।

Exit mobile version