How to protect your smartphone on holi
होली के त्योहार का आगाज़ उसकी चर्चा से और कुछ दिन पहले छोट्टे बच्चों के होली खेलने से होना शुरू हो जाता है। काफी नजदीक आने वाला है, रंगो भरा ये त्योहार इस त्योहार पर आप सब भी रंग और पानी के साथ होली मनाने की तैयारी में लग चुके होंगे लेकिन इस त्योहार में मनाए गए शानदार पलों को आप क्या सिर्फ यादों में कैद कर रखना चाहते है। अगर उन पलो को सिर्फ यादों में कैद नहीं रखना चाहते तो एक विकल्प और है। आप अपने स्मार्टफोन में फोटो या फिर वीडियो को खींच कर अपने पास संभाल सकते है। लेकिन होली में रंगो और पानी के आपके फोन के अंदर चले जाने से आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है। ऐसे ही समस्या से आपको बचाने के लीए हम आपके लीए एक उपाय लेकर के आए है। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को पानी से और रंगो के कारण खराब होने से बचा सकते है। आइए जानते है।
Protect your smartphone with this tip
आप अपनी होली को शानदार बनाने के साथ उसे सिर्फ अपनी यादों में नहीं बल्की आप उसे अपने स्मार्टऱफोन में भी कैद कर सकते है। बता दें इसके लीए आप अपने स्मार्टफोन के लीए वॉटर प्रूफ कवर का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी खरीदी आप ऑफलाइन किसी स्मार्टफोन की दुकान से आसानी से खरीद सकते है। साथ ही इसकी मदद से आपके स्मार्टफोन पर गिर रहे पानी या फिर रंगो से आप अपने स्मार्टफोन का बचाव आसानी से कर सकते है। साथ ही इसकी मदद से आप होली में बिताए गए सुनहेरे पलों को अपने स्मार्टफोन में भी कैद करने में सक्षम होंगे