BJP Lok Sabha Election 2024 : इस चुनावी दंगल के बीच खबर सामने आई है कि बीजेपी (BJP) के सांसद ने उनका अपनी पार्टी से ही टिकट काटे जाने के बाद उन्होंने पहली बार अमित शाह से मुलाकात की है। अपनी इस मुलाकात की खबर सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने क एक्स पोस्ट के ज़रिए दी। जिसमें वो अमित शाह से हाथ मिलाते हुए नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : चुनावों के बीच हुई पाकिस्तान की एंट्री, योगी ने किया करारा प्रहार..
वीरेंद्र सिंह इस बार उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट (BJP) से चुनावी मैदान में उतरने वाले थे लेकिन बद किस्मती से पार्टी ने इन्हें टिकट ही नहीं दिया। उनकी जगह पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भूतपूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को उम्मीद्वार बनाया।
वहीं इसके बाद वीरेंद्र सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की है। और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा की लोकसभा चुनाव में नामांकन के पूर्व आधुनिक भारत के लौह पुरुष देश के गृहमंत्री आदरणीय अमितशाह भाई शाह से उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर प्रचंड विजय की शुभकामनाएं प्रेषित किया।
अमित शाह ने किया नामांकन
आज गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनावों में भाग लेने के लिए गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र जारी किया है। आपने नामांकन के लिए अमित शाह गांधीनगर कलैक्टर के ऑफिस पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।










