Loksabha 2024: भाजपा-रालोद का दामन छोड़ कई नेता सपा में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने सभी को दिलाई सदस्यता

Loksabha 2024

Loksabha 2024: भाजपा व रालोद के कई नेताओं ने (Loksabha 2024) शनिवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन सभी लोगों का स्वागत किया.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं उस पर गृह मंत्रालय को ध्यान देना चाहिए. राज्य में महिला उत्पीड़न को लेकर कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है.

भाजपा की विदाई 2024 में – अखिलेश

अखिलेश यादव शनिवार यानी की आज मीडिया को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है..संविधान बचाने का चुनाव है..और अपने सम्मान को बचाने का चुनाव है. उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा का 2014 में स्वागत किया है और अब 2024 में विदाई करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

यह भी पढ़े: यूट्युबर Elvish Yadav पर मारपीट के आरोप में FIR दर्ज, ‘मैक्सटर्न’ नाम के यूट्यूबर को मॉल में बुलाकर पीटा

यूपी की जनता अगर स्वागत करना अच्छे से जानती है तो विदाई भी अच्छे से करती हैं. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए की ताकत देखकर घबरा गई है. इस बार उनकी विदाई होना तय है. उन्होंने नारा दिया कि भाजपा हटाओ..एमएसपी की कानूनी गारंटी पाओ.. भाजपा हटाओ..नौकरी पाओ..

यह भी पढ़े: Tech Ki Khabar: Laptop की बैटरी लाइफ बचाना है तो न करें यह पांच गलती, जाने क्या हैं टिप्स…

कई लोग हुए सपा में शामिल

आज भाजपा और रालोद के कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है. जिसमें डॉक्टर सीताराम राजपूत भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए है. इनके अलावा आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे लतेश विधूड़ी, परवेज आलम, बसपा के इलियास अंसारी, कुशीनगर, पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, हरदोई के तिलक चंद्र वर्मा, औरैया के पूर्व विधायक मदन गौतम और सुबोध यादव ने भी सपा की ओर रुख कर लिया है.

Exit mobile version