Mandi में चला बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut का जादू, 74,755 वोटों से सासंद के बेटे को दी करारी शिकस्त

kangana-ranaut-won-the-mandi-seat-by-defeating-congress-candidate-vikramaditya-singh-by-74755-votes

Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से एक्ट्रेस और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जबरदस्त जीत हासिल की है। कंगना ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) को 74,755 वोटों से हराकर मंडी में जीत दर्ज की है।

बॉलीवुड क्वीन ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त दी है। कंगना को मंडी की जनता ने 5,37,022 वोट देकर मोदी सरकार पर भरोसा जताया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से जीत के बाद कंगना रनौत को जीत का प्रमाण पत्र भी मिला है। बता दें कि कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result: पीएम मोदी ने Varanasi में लगाई जीत की हैट्रिक, 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से Ajay Rai को दी शिकस्त

कंगना ने मंडी की जनता का आभार जताया

जीत के बाद कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) ने कहा कि “मैं बहुत भावुक हूं, इस वक्त और मंडी की जनता का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने बीजेपी को चुना, पीएम मोदी के सुशासन को चुना। मंडी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बहुत विकास करेगा।”

रिजल्ट से पहले मां से लिया आशीर्वाद

बता दें कि नतीजे आने से पहले कंगना ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया था। उन्होंने एक्स पर अपनी मां आशीर्वाद लेते और दही-चीनी खाते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप ने 513936 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी को 90548 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं, हमीरपुर से केंद्रिय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को 6,07,068 वोट मिले। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा 4,24,711 वोटों पर सिमट गए। इसके अलावा कांगड़ा में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज ने आनंद शर्मा को 251895 वोटों से शिकस्त दी है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result 2024 Live: देश की राजनीति का सबसे बड़ा दिन, आज होगा तय देश की सत्ता जाएगी किसके हाथ?

Exit mobile version