Lok Sabha Election Result 2024: 30 सीटों पर BJP ने लहराया जीत का परचम, 211 सीटों पर चल रही आगे

Lok Sabha Election 2024 Result: Smriti Irani's defeat in Amethi is almost certain, Congress candidate leads with 450172 votes

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना चल रही है। 543 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी 211 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, 30 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर चुकी है।

इन सीटों पर जीती BJP और कांग्रेस 

वाराणसी, जयपुर, अजमेर, इंदौर, भीलवाड़ा, बुलंदशहर, पूर्वी त्रिपुरा, नरसापुरम, उडुपी चिकमगलूर, दादर नगर हवेली, महेसाणा, पूर्वी अहमदाबाद, पश्चिमी अहमदाबाद, जूनागढ़, सूरत, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, शिमोगा, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकूर, टीकमगढ़, जालौर, भरूच, मैसूर, चिक्कबल्लापुर, बीकानेर, झालावाड़-बारां, राजसमंद में बीजेपी ने जीत हासिल की है।

वहीं, कांग्रेस अब तक सात सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। गुलबर्गा, जलंधर, फतेहगढ़ साहिब, करौली, धौलपुर, सीतापुर और तुरा में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result: ‘400 पार’ के नारे को जनता ने दिखाया ठेंगा, अपने ही गढ़ों में BJP का हुआ बुरा हाल

Exit mobile version