चप्पे-चप्पे पर पुलिस, CCTV की निगरानी, देश की हॉट सीट Amethi में काउंटिंग को लेकर कड़े इंतजाम

Lok Sabha Election Result Amethi

Lok Sabha Election Result: कल 4 जून को 2024 के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने वाला है। देश की हॉट सीटों में से एक मानी जाने वाली अमेठी (Amethi Vote Counting) में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंगलवार 4 जून, 2024 को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच अमेठी में वोटों की गिनती होगी। काउंटिंग को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे के जरिए हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वोटिंग स्थल के आसपास रूट डायवर्जन भी रहेगा।

बिना पास के नहीं होगी सेंटर में एंट्री  

इसके अलावा प्रशासन की ओर से एंट्री पास भी जारी किए गए हैं। इन पास के बिना कोई भी सेंटर के अंदर नहीं जा सकेगा। सुबह आठ बजे से मतगणना (Lok Sabha Election Result) शुरू होगी जो शाम तक चलेगी। वोटों की गिनती 14 टेबल और कुल 29 राउंड में होगी। बता दें कि सभी विधानसभाओं में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमेठी के गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जवाहर नवोदय विद्यालय के बाहर दो कंपनी अर्द्धसैनिक बल CAPF और दो कंपनी एक प्लाटून पीएसी, जिसमें करीब 250 जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिले की पुलिस भी तैनात रहेगी। मतगणना कक्ष के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही तैनात रहेंगे और इसके साथ ही कक्ष के अंदर CAPF के जवान तैनात रहेंगे।

कहां कितने राउंड में होगी गिनती?

बता दें कि सलोन विधानसभा के वोटों की गिनती रायबरेली में होगी। काउंटिंग के लिए 250 कर्मचारी लगाए गए हैं। पोस्टल बैलेट के लिए 12 टेबल और सर्विस वोटर के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Lucknow Route Diversion: कल लखनऊ के इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, पुलिस ने डायवर्ट किया रूट

Exit mobile version