UP Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 130 में से 36 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस, ADR की रिपोर्ट में हुए और भी कई खुलासे..

up-lok-sabha-election-2024-criminal-case-against-36-out-of-130-candidates-in-the-fourth-phase-many-more-revelations-in-the-adr-report

UP Lok Sabha Election 2024 : आगामी 13 मई को लोकसभा के चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 130 प्रत्याशी लड़ेंगे। चौथे चरण से पहले यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सभी उम्मीदवारों के शपथपत्र का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक 130 प्रत्याशियों में से 36 के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हैं। यानी चौथे चरण में 28 फीसदी उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज है।

बता दें कि इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी टॉप पर है। सपा के 11 में से सात प्रत्याशियों के ऊपर अपराधिक(UP Lok Sabha Election 2024) मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीएसपी के 13 में से 5 प्रत्याशी, बीजेपी के 13 में से 4 प्रत्याशी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 4 में से एक और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 3 में से 2 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले हैं।

अपराधिक मामलों में कौन कितने पानी में?

वहीं गंभीर अपराधिक मामलों में भारतीय जनता पार्टी के 31 फीसदी, बीएसपी के 38 फीसदी, समाजवादी पार्टी के 36 फीसदी, कांग्रेस के 100 फीसदी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के 25 फीसदी, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के 33 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के 1352 उम्मीदवारों में से इतने हैं रेप के दोषी, जानकर हो जाएंगे हैरान…

बता दें कि कानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी आलोक कुमार के ऊपर 5 केस दर्ज हैं। अकबरपुर से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह अलियास पर 13 मामले, धौराहरा से बीएसपी प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

चौथे चरण के 41% प्रत्याशी करोड़पति (UP Lok Sabha Election 2024)

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए सामने आई आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सीएम केजरीवाल का नाम भी शामिल

औसतन संपत्ति की बात करें तो बीजेपी के सभी प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 9 करोड़ रुपए है। बसपा प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.67 करोड़ रुपए है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 16.71 करोड़ रुपए है। वहीं कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की औसत संपत्ति करीब 19 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: आकाश आनंद की बिना कारण सभी चुनावी रैलियां रद्द, आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज

सपा प्रत्याशी संपत्ति के मामले में सबसे आगे

कितने प्रत्याशी पढ़े-लिखे? (UP Lok Sabha Election 2024)

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो चौथे चरण के 130 में से 85 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन और इससे ज्यादा बताई है। वहीं 37 उम्मीदवार 5वीं से बारहवीं कक्षा, 5 प्रत्याशियों ने साक्षर और दो उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।

यह भी पढ़ें : Delhi : तीसरे चरण से पहले Congress को लगा तगड़ा झटका, Arvinder Singh Lovely ने थामा बीजेपी का दामन…

Exit mobile version