WB Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग के दौरान Sandeshkhali का माहौल गर्म, महिलाओं ने किया थाने का घेराव, भारी पुलिस फोर्स तैनात

wb-lok-sabha-elections-2024-the-atmosphere-of-sandeshkhali-heated-up-during-voting-women-surrounded-the-police-station-heavy-police-force-deployed

West Bengal Lok Sabha Elections Violence: शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग चल रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा क्षेत्रों (WB Lok Sabha Elections 2024 Voting) में मतदान के दौरान अलग-अलग इलाकों से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। हिंसा के कारण संदेशखाली (Sandeshkhali) और भांगर (Bhangar) सहित कई इलाकों में तनाव बढ़ गया है। हालात को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हिंसा शुक्रवार देर रात शुरू हुई और शनिवार को मतदान प्रक्रिया शुरू होने तक जारी रही। बशीरहाट लोकसभा ((WB Lok Sabha Elections Last Phase) के अंतर्गत संदेशखाली (Sandeshkhali Violence) और जादवपुर लोकसभा के अंतर्गत भांगर तनाव के केंद्र रहे। संदेशखाली यहां महिलाओं ने थाने को घेर लिया। महिलाएं राजबाड़ी पुलिस पोस्ट को घेरकर यहां जमकर नारेबाजी कर रही हैं।

ऐसे बढ़ा इलाके में तनाव

बता दें कि संदेशखाली में शुक्रवार देर रात तनाव तब बढ़ने लगा, जब स्थानीय महिलाओं का एक समूह बांस की छड़ियां लेकर सड़कों पर उतर आया और राज्य पुलिस के साथ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर दी जा रही धमकियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा।

दरअसल, संदेशखाली के शेखपरा आगराटी गांव के लोगों का आरोप है कि गांव के एक घर में किसी ने बम रख दिया था। पुलिस ने इस मामले में 19 साल के एक लड़के को पकड़ा है। इसके अलावा दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया, लेकिन हिरासत में लिए गए बाकी दो लोगों को नहीं छोड़ा। इसे लेकर यहां पर विरोध किया जा रहा है।

शेख शाहजहां के गुंडों ने घर में घुसकर दी धमकी

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जेल में बंद निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के गुंडों द्वारा घरों में घुसकर धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने संदेशखाली में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के वीडियो भी साझा किए हैं।

बंगाल पुलिस ने आधी रात को चलाया ऑपरेशन-बीजेपी

मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली के मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए ‘आधी रात को अभियान’ चलाया। वहीं भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी दावा किया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और नागरिक स्वयंसेवक मतदाताओं, खासकर महिलाओं को धमकाने के लिए पूरे इलाके में घूम रहे हैं। जबकि पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सिविक वॉलंटियर्स को पीटने के बाद से हिंसा भड़की है।

यह भी पढ़ें : LIVE UP Lok Sabha Chunav Result 2024: भाजपा का जादू फिर से यूपी में फैलेगा? एग्जिट पोल शाम को जारी रहेंगे

Exit mobile version