Love Jihad: शादी के तीन दिन बाद अनुज निकला मोहम्मद आलम, सच्चाई सामने आने पर मामा और उनके बेटों से करवाया रेप

उत्तर प्रदेश: लवजिहाद को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. लेकिन फिर भी आए दिन ये मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है. यहां पर बलिया की 21 साल की एक बेटी के साथ मोहम्मद आलम नाम के शक्स ने लव के नाम पर ऐसा घिनौना खेल खेला है. जिसे सुनकर सभी आश्चर्य में पड़ गए है. दरअसल ये पूरी कहानी शुरू होती लव मैरिज से. इस कहानी में लव मैरीज, धोखा, बेइंतहां जुल्म और रेप जैसे तथ्य मौजूद है.

बलिया की रहने वाली यह पीड़ित छात्रा प्रयागराज में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी, छात्रा के पिता की मृत्यु 2021 में कोरोना काल में हो जाती है. इसके बाद क्लब हाउस एप पर अनुज प्रताप सिंह उर्फ ​​सोनू से उसकी जान पहचान हो गई. उसके साथ चैटिंग शुरू होती है. छात्रा के पिता की डेथ पर अनुज काफी हमदर्दी दिखाने लगा और छात्रा का विश्वास जीतने में अनुज सफल रहा. जिसके बाद दोनों ने 24 फरवरी 2022 को कोर्ट में शादी कर ली.

अनुज प्रताप सिंह निकला मोहम्मद आलम

शादी के तीन दिन बाद जब छात्रा के हाथ मैरिज सर्टिफिकेट लगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो खुद से ज्यादा जिस पर भरोसा कर रही थी, वह अनुज प्रताप सिंह उर्फ ​​सोनू नहीं बल्कि मोहम्मद आलम निकला था. सच जानने के बाद छात्रा ने विरोध शुरू किया. और साथ नहीं रहने की बात कहीं. इस बात से नाराज होकर मोहम्मद आलाम ने छात्रा को बेरहमी को मारा पीटा. मोहम्मद आलम, छात्रा पर अपने भाइयों के साथ सोने का दबाव बनाने लगा.

नशे का इंजेक्शन देकर छात्रा का रेप करवाया

जब छात्रा ने मना किया तो उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया गया. नशे का इंजेक्शन देकर आलम ने अपने मामा के लड़कों और अपने भाई नूर आलत से बारी-बारी रेप करवाया. लव जेहादियों के चंगुल से छूटकर छात्रा किसी तरह कर्नलगंज थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. कर्नलगंज पुलिस ने 13 अगस्त 2022 को रिपोर्ट लिख ली. रिपोर्ट में छात्रा ने अपने पति मोहम्मद आलम, उसके भाई नूर आलम को आरोपी बनाया.

सुनसान जगह ले जाकर छात्रा को गोली मारी

शिकायत की बात पर आलम ने गुस्सा में आ कर सुनसान जगह पर छात्रा को गोली मार दी. किसी तरह जान बचाकर वह कुछ दूर स्थित एक गांव में छिपकर खुद को बचाती है और फोन करके वह पुलिस को बुलाती है. फिर पुलिस छात्रा को अस्पलात में भर्ती करवाती है. पुलिस कस्टडी में छात्रा का मेडिकल कराया गया. इसके बाद मोहम्मद आलम ने छात्रा की मां को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने बताया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Triple Talaq: देवर और बहनोई के बाद ससुर के साथ हलाला करने को कहा, मना करने पर 3 बार तलाक बोलकर शौहर ने छोड़ा

Exit mobile version