Delivery boy murder case: लखनऊ में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय भरत कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को हिरासत में लिया है। पुलिस की पूछताछ में आकाश ने अपना जुर्म कुबूल किया कि जब भरत उनके घर पर ऑनलाइन ऑर्डर किए गए मोबाइल की डिलीवरी देने आया, तब उसने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में आकाश के साथ मुख्य आरोपी गजानन भी शामिल था जो अब तक फरार है।
मोबाइल फोन के लिए की गई हत्या
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए लखनऊ के डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधि आदर्श कोष्ठा ने चिनहट थाने में भरत कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने छानबीन शुरू की और जांच में पता लगा कि भरत की आखिरी लोकेशन और उसकी डिलीवरी संबंधी जानकारी संदिग्ध थी। इसके बाद पुलिस ने कंपनी से सारा डाटा निकलवाया और डिलीवरी की जानकारी ली और संभावित संदिग्धों से पूछताछ शुरू की थी।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि उसने अपने साथी गजानन और हिमांशु के साथ मिलकर दो मोबाइल फोन (गूगल पिक्सल और वीवो) ऑर्डर किए थे।
जब भरत कुमार दोनों मोबाइल की डिलीवरी करने आए, तो गजानन और आकाश ने बिना पैसे दिए मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। जिसका भरत ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने लैपटॉप के चार्जर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को फ्लिपकार्ट के बैग में डालकर वैगनआर कार से इंदिरा नहर में फेंक दिया था।
यह भी पढ़े : Noida International Airport : अच्छी खबर! नोएडा इंटनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार,
इस घटना को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके है लेकिन अब तक भरत कुमार का शव नहर से बरामद नहीं हुआ है। पुलिस एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों द्वारा ऑर्डर किए गए दोनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।