LDA bulldozer action: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इंदिरा नगर समेत शहर के कई इलाकों में एलडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाया और 25 बीघा से अधिक क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त किए. इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कॉलोनी के पास बने अवैध पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को ढहा दिया गया. साथ ही मोहनलालगंज और सरोजनी नगर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को भी नष्ट किया गया. इस दौरान गोसाईंगंज और पीजीआई क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया गया.
LDA सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर अमर अग्रवाल द्वारा इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में बनाए गए पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया गया. यह निर्माण स्वीकृत मानचित्र के बिना किया गया था. प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
सरोजनी नगर और मोहनलालगंज में अवैध प्लाटिंग नष्ट
सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम-अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे 10 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को एलडीए ने ध्वस्त कर दिया. वहीं, मोहनलालगंज के ग्राम-पूरनपुर में किसान पथ के किनारे 8 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को भी हटाया गया.
एलडीए की टीम ने गोसाईंगंज, पीजीआई और मोहनलालगंज क्षेत्रों में बिना स्वीकृत नक्शे के बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध निर्माण और प्लाटिंग को रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा है.
LDA की सख्त हिदायत
एलडीए ने चेतावनी दी है कि शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
यहां पढ़ें: घर पर सजाई सुहागरात की सेज, फिर कुछ इस तरह से गर्लफेंड ने बॉयफ्रेंड का काट डाला प्राईवेट पार्ट