Lucknow news: सावन के पवित्र सोमवार को लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो सगी बहनों ने ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल पर हमला कर दिया। ये महिलाएं जबरन गर्भगृह में प्रवेश करना चाहती थीं, लेकिन रोकने पर उन्होंने न केवल महिला कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी, बल्कि हाथ पर दांत से काट भी लिया। ये घटना तब हुई जब मंदिर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। अफरा-तफरी के बीच आरोपी बहनें भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि इनमें से एक नाबालिग है और दोनों पहले भी ऐसी हरकतों में शामिल रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
जबरन घुस रहीं थीं गर्भगृह में, रोकने पर हमला
यह सनसनीखेज घटना सोमवार शाम Lucknow के पारा थाना क्षेत्र स्थित बुद्धेश्वर मंदिर में हुई। सावन के तीसरे सोमवार को मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। मंदिर के पिछले गेट पर ड्यूटी पर तैनात महिला दरोगा प्रतिभा सिंह और महिला कांस्टेबल रेखा, रीता व शिवानी कुशवाहा श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर रही थीं। इसी दौरान पारा हंसखेड़ा की रहने वाली दो बहनें जबरन पिछले गेट से गर्भगृह में घुसने का प्रयास करने लगीं। महिला कांस्टेबल रेखा ने उन्हें रोका और समझाया कि वे आगे वाले गेट से जाएं, लेकिन वे नहीं मानीं।
वर्दी फाड़ी, दांत से काटा, फिर भीड़ में हुईं गायब
विवाद बढ़ने पर दोनों बहनों ने महिला कांस्टेबल रेखा पर हमला कर दिया। उन्होंने न सिर्फ रेखा को थप्पड़ और मुक्कों से पीटा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। हमला यहीं नहीं रुका—एक बहन ने रेखा की कलाई पर दांतों से काट लिया, जिससे वह मौके पर गिर पड़ीं। शोर सुनकर अन्य महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचीं और कुछ श्रद्धालुओं ने बहनों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं।
पहले भी कर चुकी हैं बवाल, एक नाबालिग
Lucknow थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी बहनों में से एक नाबालिग है और ये पहले भी मंदिर में विवाद कर चुकी हैं। मंदिर के पुजारियों और सेवादारों ने पुष्टि की कि दोनों बहनों का व्यवहार पहले भी आक्रामक रहा है। रविवार को मंदिर में कई महिलाओं की चेन चोरी हुई थी, जिसके चलते सोमवार को सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इसी कारण पुलिस द्वारा गर्भगृह में प्रवेश को लेकर सतर्कता बरती जा रही थी।
सरकारी काम में बाधा समेत कई धाराओं में केस दर्ज
मोहान रोड चौकी इंचार्ज सचिन कुमार की शिकायत पर आरोपी बहनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। मंदिर प्रशासन ने भी घटना पर नाराजगी जताई है और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।