Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर के विकल्पखंड में आज सुबह से अफरा तफरी मची हुई है वहां पर आज गोमती नगर के सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल में रहने वाले आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर के फ्लैट में आग लग गई आग इतनी तेज थी कि घर के शीशे तक टूट गए जब आज बहुत ज्यादा बढ़ गई तो अपार्टमेंट वालों की नजर पड़ी और तुरंत लोगों में भगदड़ मच गई लोग नीचे आकर शोर करने लगे तभी के सोसायटी केयरटेकर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया फायर ब्रिगेड अपने कर्मचारियों के साथ आए और 3 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिए गया लेकिन डिप्टी कमिश्नर के घर में किचन व कैमरे का रखा हुआ सामान पूरी तरह से जल के खत्म हो चुका था।
कैसे लगी आग
डिप्टी कमिश्नर वेंकटेश वर्लू फ्लैट नंबर 705 में परिवार (Lucknow) के साथ रहते हैं वह सुबह ड्यूटी पर चले गए उनकी पत्नी भी फ्लैट में ताला लगाकर बैंक गई थीं एफएसओ के मुताबिक सुबह करीब 11:30 बजे बालकनी से आग की लपट निकलती देख अपार्टमेंट के केयरटेकर ने फ्लैट मालिक, फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गोमतीनगर फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे कुछ ही देर में सीएफओ मंगेश कुमार व इन्दिरानगर एफएसओ भी आ गए सातवें माले पर आग देख उन्होंने हजरतगंज फायर स्टेशन से हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी बुला लिया।
यह पढ़ें: UPPSC Protest: छात्रों का आंदोलन 5वें दिन भी जारी, UPPSC कार्यालय के बाहर थाली पीटकर नारेबाजी
3 घंटे तक मची अफरा तफरी
सूर्या लेक व्यू अपार्टमेंट (Lucknow) में नौ माले के तीन टॉवर बने हैं बीच वाले टॉवर के सातवें माले पर आग देख हड़कंप मच गया आसपास के फ्लैट में मौजूद 50 से अधिक लोग भागकर नीचे आ गए सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड अपने कर्मचारियों के साथ छठे, सातवें, आठवें और नौवें माले पर स्थित फ्लैट खाली करा लिए करीब तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही आग पूरी तरह से बुझने के बाद इसके बाद लोगो ने राहत की सांस ली अपने फ्लैट में वापस गए और 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया लेकिन अगर जरा सा भी चूक हो जाते तो पूरा फ्लैट जल के तहत नहस हो जाता चलो।