Shaheed Path से सीधे किसान पथ तक मिलेगा नया रास्ता, इकाना स्टेडियम के पास बनेगी 4 लेन की सड़क

लखनऊ में शहीद पथ से किसान पथ तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए इकाना स्टेडियम के पास 4 लेन की सड़क बनेगी। एलडीए वीसी ने ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Shaheed Path

Shaheed Path News: लखनऊ में Shaheed Path से किसान पथ तक सफर अब आसान होने वाला है। गोमती नदी के किनारे स्थित इकाना स्टेडियम से होते हुए 24 मीटर चौड़ी चार लेन की नई सड़क बनाई जाएगी, जिससे शहीद पथ और किसान पथ के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निरीक्षण के दौरान इस कार्य को प्राथमिकता पर लेकर जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीजी सिटी वेटलैंड से इकाना स्टेडियम तक बन रही 45 मीटर चौड़ी सड़क का काम भी तेजी से पूरा करने पर जोर दिया गया।

24 मीटर चौड़ी सड़क से मिलेगी नई कनेक्टिविटी

एलडीए वीसी के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि Shaheed Path से किसान पथ के बीच बनने वाली नई सड़क के लिए आवश्यक भूमि चिह्नित कर जल्द मिट्टी की लेवलिंग शुरू की जाए। इसके अलावा कार्य की प्रगति पर निगरानी रखने के लिए इकाना स्टेडियम के पास एक साइट ऑफिस बनाने का भी आदेश दिया गया है। यह सड़क न सिर्फ ट्रैफिक को आसान बनाएगी, बल्कि गोमती किनारे एक नए ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के रूप में भी विकसित होगी।

वेटलैंड क्षेत्र में बनेंगे पाथवे और कॉफर डैम

निरीक्षण के दौरान वीसी ने सीजी सिटी वेटलैंड क्षेत्र में बन रहे कॉफर डैम और छह मीटर चौड़े पाथवे के कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए। हालांकि पाथवे निर्माण के कुछ हिस्सों में भूमि अधिग्रहण का विवाद सामने आया, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी को एक सप्ताह के भीतर सीमांकन कर रिपोर्ट देने को कहा।

ठेकेदार को मिली चेतावनी

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्माणाधीन सीएसआई टावर का भी दौरा किया। निर्माण कार्यों में देरी पाए जाने पर ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई गई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में काम पूरा नहीं होता है तो भुगतान रोकने के साथ ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, पीआईयू प्रभारी एके सेंगर, अधिशासी अभियंता मनोज सागर और अजीत कुमार भी मौजूद रहे।

Delhi में बदलेगा मौसम का मिजाज! बारिश-आंधी के लिए रहें तैयार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Exit mobile version