Mahakal Lok: बाबा की नगरी सजकर तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, 6 राज्यों के 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति, 40 देशों में होगा सीधा प्रसारण

उज्जैन: बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए हर साल लाखों भक्त इकट्ठा होते हैं. भगवान शिव से जुड़ी कथा, ज्ञान, भक्ति और तन-मन के शिवमय होने के लिए ‘श्री महाकाल लोक’ की रचना की गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना गुजरात दौरा समाप्त कर और वही से मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज उज्जैन में नवनिर्मित महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे.

इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए मशहूर सिंगर कैलाश खेर समेत देश के छह राज्यों से आए 700 कलाकार प्रस्तुति देंगे. लोकार्पण कार्यक्रम का दुनिया के 40 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी पैदल ही कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे. PM मोदी के दौरे को लेकर मंदिर में कई खास तैयारियां की गई हैं. मंदिर प्रशासन ने भी कई इंतजाम किए हैं.

6 राज्यों के 700 कलाकार देंगे प्रस्तुति

प्रधानमंत्री द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर ख्यात सिंगर कैलाश खेर महाकाल स्तुति की प्रस्तुति करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के महाकाल लोक अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश की मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी. झारखंड के ट्राइबल एरिए से आए 12 कलाकार पीएम मोदी के सामने अपनी सांस्कृतिक परंपरा अनुसार भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे। वैसे तो प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक व्हीकल से महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे, लेकिन इस दौरान वे कलाकारों से भी मिल सकते हैं.

लगभग 40 देशों में होगा सीधा प्रसारण

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार इस आयोजन को उत्सव के रूप में मना रही है. सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विदेशों में रहने वाले मप्र के वासियों से भी वर्चुअल बात की. सीएम ने बताया कि, वह अपने क्षेत्र के किसी एक स्थान विशेषकर मंदिर परिसर में महाकाल लोक के लोकार्पण की लाइव ब्रॉडकास्टिंग दिखाने की व्यवस्था करें. वीडी शर्मा के नेतृत्व में करीब 40 देशों में यह कार्यक्रम लाइव दिखाने का खाका तैयार हुआ। इसके लिए एक लिंक दी जा रही है, जिससे जुड़कर प्रवासी भारतीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें – PM Modi Ujjain Visit Live: पीएम मोदी आज करेंगे ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण, स्वागत में सजी बाबा की नगरी, ऐसा रहेगा PM का शेड्यूल

Exit mobile version