Mahakumbh Stempede: महाकुंभ मेला 2025 में लाखों श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए आ रहे हैं। हर दिन करोड़ों लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी कई झूठी पोस्ट्स और खबरें वायरल हो रही हैं। इन पोस्ट्स को देखकर लोग घबराहट में आ जाते हैं, लेकिन ये सब झूठी होती हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ वायरल पोस्ट्स की सच्चाई बताएंगे।
पहली वायरल पोस्ट भगदड़ का झूठा दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि महाकुंभ में गंगा घाट पर भगदड़ मच गई है। वीडियो को देखते हुए बहुत से लोग घबराए और इसे शेयर किया। लेकिन जब हम ने इसकी जांच की, तो यह वीडियो बिहार के भागलपुर का था, जो पिछले साल हुआ था। इसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं था। इसलिए ऐसी पोस्ट्स पर विश्वास न करें।
दूसरी वायरल पोस्ट बम ब्लास्ट का झूठा दावा
महाकुंभ में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट हुआ था। यह वीडियो गीता प्रेस के शिविर में लगी आग का था, जो सिलेंडर की वजह से हुई थी। हम ने इस पोस्ट की जांच की और पाया कि यह सिर्फ झूठा दावा था।
तीसरी वायरल पोस्ट अस्पताल में आग का झूठा दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि महाकुंभ के अस्पताल में भीषण आग लग गई और आठ लोग घायल हो गए। हालांकि, जब हम ने इस वीडियो की जांच की, तो पता चला कि यह वीडियो महाकुंभ से जुड़ा हुआ नहीं था। असल में यह वीडियो 27 दिसंबर 2024 को हुई एक मॉक ड्रिल का था।
चौथी वायरल पोस्ट 120 फुट लंबा सांप
कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक नदी से क्रेन की मदद से 120 फुट लंबा सांप निकाला जा रहा था। दावा किया गया कि यह वीडियो महाकुंभ का है। हमने जांच की और पाया कि यह वीडियो डिजिटली क्रिएट किया गया था। इसका महाकुंभ से कोई संबंध नहीं था।