Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को महाकुंभ पहुंचेंगे PM मोदी, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को संगम तट पर पवित्र स्नान करेंगे। माघ मास की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर गंगा आरती करेंगे।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को संगम तट पर पवित्र स्नान करेंगे। माघ मास की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पीएम मोदी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर गंगा आरती करेंगे और देशवासियों की समृद्धि और कुशलता की कामना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। यहां से वह अरैल घाट से बोट के जरिए संगम जाएंगे। उनका कुल प्रवास लगभग एक घंटे का होगा जिसमें वे स्नान और पूजा-अर्चना करेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे।

PM मोदी का विस्तृत कार्यक्रम

यह भी पढ़े: महाकुंभ की भगदड़ को सुप्रीम कोर्ट में हुई ‘सुप्रीम’ सुनवाई, CJI ने इस वजह से PIL को किया खारिज

पहले भी कर चुके हैं महाकुंभ में पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में शामिल हो चुके हैं। 13 दिसंबर 2024 को भी उन्होंने संगम तट पर गंगा आरती और पूजा कर महाकुंभ के सफल आयोजन की मंगलकामना की थी। वर्ष 2019 के कुंभ में भी वे आए थे और इस महापर्व का हिस्सा बने थे।  पिछले कुंभ 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने एक अनोखा और भावनात्मक संदेश दिया था जब उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के पैर पखारकर सम्मान प्रकट किया था। यह नजारा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना। अब 2025 के महाकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर से संगम तट पर पुण्य की डुबकी लगाकर गंगा आरती करेंगे और इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

Exit mobile version