Road Accident News: महाकुंभ स्नान से लौटते समय प्रयागराज हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। 14 साल का आदित्य आधे घंटे तक सड़क पर मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन कोई भी इंसानियत दिखाने को तैयार नहीं हुआ। वहां से गुजरने वाले लोग गाड़ी रोकने की बजाय वीडियो बनाने में जुटे रहे। वक्त पर मदद न मिलने के कारण उसके पिता की मौत हो गई। अगर समय पर सहायता मिल जाती, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
रात के सफर में हादसा
आदित्य के पिता कपिल बाजपेई अपनी पत्नी पूजा और बेटे आदित्य के साथ शनिवार रात महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। उनके साथ दोस्त गौरव त्रिपाठी, उनकी पत्नी अंकिता और दो साल का बेटा केशव भी थे। प्रयागराज में स्नान करने के बाद वे रविवार रात करीब 11 बजे कानपुर के लिए रवाना हुए।रात के सफर के दौरान अचानक कपिल को झपकी आ गई। इससे उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। जब आदित्य की नींद खुली, तो उसने देखा कि कार में सभी लोग बुरी तरह घायल थे। उसके पिता सबसे ज्यादा लहूलुहान थे।
लोगों ने मदद की बजाय बनाया वीडियो
घायल पिता को देखकर आदित्य घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और कार से बाहर निकलकर मदद मांगने लगा। वह सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोकने की कोशिश करता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। उल्टा लोग अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में लग गए।करीब आधे घंटे बाद एक व्यक्ति रुका और उसने पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया। फिर पुलिस की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। वहां इलाज के दौरान आदित्य के पिता ने दम तोड़ दिया।
अगर रात में रुक जाते तो बच सकती थी जान
आदित्य रोते हुए कहता है कि वह शीलिंग हाउस स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ता है। सोमवार को उसका ओरल टेस्ट था। स्नान के बाद परिवार के लोग रात में रुकने की सलाह दे रहे थे, लेकिन उसके पिता ने तय किया कि वे रात में ही घर लौटेंगे, ताकि परीक्षा से पहले पहुंच जाएं।अगर वे वहीं रुक जाते, तो शायद यह हादसा टल सकता था। हादसे में आदित्य और उसकी मां का मोबाइल भी गायब हो गया।