Maharashtra: विधानसभा में खुला ‘लव जिहाद’ को लेकर पर्चा, सामने आए चौंका देने वाले आंकडे

महाराष्ट्र में महिला बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में लव जिहाद के आंकडे बता कर सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और नाराज जनता इसके खिलाफ कई जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं। कोई और श्रद्धा वालकर ना हो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इसीलिए इंटर फेथ मैरिज कमिटी बनाई गई है। महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाहों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक समिति के गठन को लेकर घोषणा की थी।

राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 दिसंबर को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है कि “अंतर-जाति/अंतर-धार्मिक विवाह-परिवार समन्वय समिति ” मुख्य रूप से विवाहों की संख्या पर डेटा सारणीबद्ध करेगी।

इस कड़ी में राज्य सरकार की इंटरफेथ मैरिज फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों को इंटरफेथ मैरिज के 152 मामलों की जानकारी मिली। “समिति के नाम प्रकाशित होने के बाद से लोग उनके पास पहुंचे। ज्यादातर मामलों में बताया गया  कि उनके बच्चे के साथ उनके संचार टूट गया है। उन्हें संचार स्थापित करने या परामर्श लेने की आवश्यकता थी।”

Exit mobile version