Maharashtra Assembly Session: “फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा”, अध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान..

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोग से एकनाथ शिंदे की सरकार बन गई..महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आज से शुरू हो रही विशेष विधानसभा सत्र में कल 4 जुलाई को शक्ति परीक्षण करेंगे..यानी बहुमत साबित करेंगे..जानकारी के मुताबिक 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने बाद सदन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा..

विधानसभा पहुंचा एकनाथ शिंदे गुट

विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मुंबई के ट्राइडेंट होटल से बाहर आ गए है..सभी विधायक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य विधानसभा पहुंच गए है

अध्यक्ष पद के लिए होगा मतदान

जहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.. वहीं मुंबई में बीजेपी विधायक भी विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंच गए है..ये सभी आज विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान करेंगे..

आपको बता दें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ राहुल नार्वेकर और अन्य भाजपा विधायक मुंबई में राज्य विधानसभा पहुंचे है..राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं..

वहीं शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रुप में शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के करीबी राजन साल्वी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को चुनौती देंगे..राजन साल्वी पहली बार विधायक बनें है..

शिंदे को समर्थन देने पहुंचे शिवसेना के बागी

शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक भी मुंबई पहुंचे है..जिनमें शिवसेना के 39 बागी नेता और 50 विधायक सम्मिलित है..

वहीं शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहिर जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित होने के बावजूद वह कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभा सकते हैं…

कांग्रेस के नाना पटोले के पिछले साल फरवरी में इस्तीफा देने के बाद से विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है..

फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा है..शिवसेना ने व्हिप जारी किया है..आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी..

Exit mobile version