मैथिली ठाकुर अपने गांव से चुनाव लड़ेंगी, वहीं चिराग पासवान ने एनडीए में सीटों की जंग पर किया बड़ा ऐलान!

लोकगीतों की मधुर आवाज़ मैथिली ठाकुर ने राजनीति में कदम रखने की अटकलों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं अपने गांव के क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी।” चिराग पासवान की पार्टी को भी उनका इशारा।

Bihar

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। देशभर में अपनी मधुर आवाज़ और लोकगीतों से लाखों दिलों को जीतने वाली गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति के मैदान में उतरने की तैयारी में दिख रही हैं। लंबे समय से उनके चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच अब उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है। जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने साफ कहा कि अगर वह राजनीति में कदम रखेंगी तो अपने गांव के क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगी, क्योंकि वहीं से उनका असली जुड़ाव है। वहीं दूसरी ओर, एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग पासवान और बीजेपी-जेडीयू के बीच खींचतान तेज हो गई है।

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर का चुनावी बयान

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने पहली बार Bihar चुनावी चर्चाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, “मैं भी टीवी पर सब कुछ देख रही हूं। हाल ही में Bihar गई थी और वहां नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का मौका मिला। Bihar के भविष्य को लेकर काफी बातें हुईं। अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मौका मिला, तो मैं अपने गांव के क्षेत्र से ही जाना चाहूंगी। वहां से मेरा गहरा लगाव है और वहीं से मैंने बहुत कुछ सीखा है। लोगों से जुड़ाव और ज़मीनी अनुभव मुझे राजनीति की समझ देंगे।”

 “सब कुछ भगवान भरोसे है” – मैथिली का जवाब

जब उनसे पूछा गया कि वह बिहार चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगी या किसे टिकट मिलेगा, तो मैथिली ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं अभी किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहती। देश के विकास के लिए अगर मैं कहीं योगदान दे सकूं, तो जरूर खड़ी हूं। सब कुछ भगवान भरोसे है, अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।”
मैथिली के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। प्रशंसकों का कहना है कि अगर वह चुनाव लड़ती हैं, तो वह बिहार की राजनीति में नया चेहरा और नई ऊर्जा लेकर आएंगी।

उधर एनडीए में सीटों पर सियासी जंग

इधर Bihar एनडीए में सीट शेयरिंग पर घमासान जारी है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने साफ कहा है कि वे 45 से 54 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और जरूरत पड़ी तो प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से भी गठबंधन संभव है।
एलजेपी(आर) के सूत्रों ने कहा कि “हमें राज्यसभा या कैबिनेट पोस्ट की नहीं, बल्कि बिहार में सम्मानजनक सीटों की जरूरत है।” वहीं बीजेपी और जेडीयू के बीच भी सीटों को लेकर खींचतान बरकरार है।

बिहार चुनाव की तारीखें घोषित

Bihar मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी। पूरी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी होगी।
243 सीटों वाले बिहार में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होता दिख रहा है, क्योंकि अब गायिका मैथिली ठाकुर का नाम भी इस सियासी जंग में नए सुर जोड़ रहा है।

शर्मनाक! CJI पर जूता फेंकने की कोशिश, मायावती बोलीं – जितनी निंदा की जाए कम

Exit mobile version