Kashmir बस के खाई में गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 10 लोगों की हुई मौत 50 से अधिक लोग घायल

श्रीनगर में हुआ बड़ा हादसा

मंगलवार सुबह जम्मू कश्मीर में एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है। बता दें इस हादसे में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी इस बीच कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्रियों को अस्तपताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

10 लोगों की हुई मौत

आपको बता दें की इस मामलें में अब तक 10 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा की जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जब यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई इस घटना पर अधिकारियों का कहना है। अमृतसर से कटरा के लिए रवाना हई थी बस जिसमें कई यात्री वैष्णों देवी मां के दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं मृत्कों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल हुए व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर करवाया जा रहा है।

55 लोग हुए घायल

इस पूरे मामलें में 10 लोगों की मौत के साथ-साथ 55 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बात करें कारण की तो बता दें की बस में निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री सवार थे इसीलिए हादसा हुआ और इसकी जांच की जाएगी वहीं स्थानीय निवासी बचाव अभियान में पुलिस की मदद कर रहे हैं।

Exit mobile version