Bhabiji Ghar Par Hain के ‘मलखान’, Deepesh Bhan का हुआ निधन, क्रिकेट खेलते हुए थे घायल

Deepesh Bhan Dies: फेमस टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में ये संसार छोड़ कर चले गए। जानकारी के अनुसार एक्टर शुक्रवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

शो में मलखान के साथी टीका का रोल करने वाले एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। वैभव का कहना है कि हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है। टीवी अदाकारा कविता कौशिक ने भी दीपेश के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है। कविता कौशिक ने लिखा कि कल 41 साल की उम्र में दीपेश भान के गुजर जाने से सदमे और दुख में हूं। FIR में सह कलाकार के रूप में वह फिट आदमी थे जिसने कभी भी शराब नहीं पी, धूम्रपान नहीं किया।

एक्‍टर दीपेश भान बेहतरीन अदाकारी के ल‍िए जाने जाते थे लेकिन उन्‍हें इस सीरियल ने ही फेमस किया। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश नजर आए थे और कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में भी रोल कर चुके थे।

शो के निर्माता हुए इमोशनल

शो के निर्माता संजय और बिनैफर कोहली ने इस दुखद घटना के बाद पूरी टीम की ओर से एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा है, “हमारे प्यारे दीपेश भान के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा। वह ‘भाबीजी घर पर है’ में सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक थे और वह हमारे परिवार की तरह थे। वह सभी को बहुत याद आएंगे। उनके परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस कभी ना पूरी होने वाली क्षति से उबरने की शक्ति दे।”

Exit mobile version