Manipur Violence: मणिपुर को लेकर निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर बोला हमला, सदन में चर्चा होती है तो ये करने नहीं देते है

मणिपुर को लेकर हो रहा संसद में बवाल थमने का नाम नहीं लें रहा है। विपक्ष और सरकार दोनों के बीच लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है। वहीं गठबंधन के नेता मणिपुर के दौरा करने गए है। जिसके बाद से ही हंगामा तेज हो गया है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए जोरदार हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को घेरे में लेकर तंज कसे है।

क्या बोली केंद्रीय मंत्री ?

मणिपुर हिंसा को लेकर राजनितिक दलों में बहस बाजी जारी है। जिस पर अब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार संसद में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है लेकिन विपक्ष ऐसा होने नहीं देना चाहता है। जब भी चर्चा की बात आती है तो ये लोग सदन में हंगामा कर देते है। वहीं विपक्ष सासंदों के मणिपुर दौरे को लेकर कहा कि ये लोग मणिपुर होकर आए है, जहां इन्होंने लोगों से बातचीत की है। अब हम सब जानना चाहते है कि वहां के लोगों ने क्या बताया है। इस पर उन्हें संसद में चर्चा करनी चाहिए और उन्हें ऐसा करने से कोई रोक नहीं रहा है। साथ ही कहा कि विपक्ष इस मामले में मगरमच्छ के आंसू बहा रहा है।

विपक्ष की मानसिकता उनके कपड़ो की तरह हो गई है

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर-मणिपुर कहकर संसद के सारे काम बाधित कर दिए है। पहले कहते है मणिपुर पर प्रधानमंत्री क्यो चुप है । जब सदन में चर्चा होती है तो होने नहीं देते है हंगामा करना शुरू कर देते है। साथ ही कहा कि इन लोगों की मानसिकता भी उनके पहने काले कपड़ो की तरह हो चुकी है। आगे सीतारमण ने कहा कि मणिपुर एक बहुत संवेदनशील मुद्दा है जिसका विपक्ष ने फायदा उठाया है।

Exit mobile version