Manipur Voilence : सपा नेता रामगोपाल यादव ने मायावती पर साधा निशाना, ‘बहनजी को बीजेपी में हो जाना शामिल’

मणिपुर में चल रहे हिंसा प्रर्दशन को लेकर सियासी बयानबाजी लगातार चरम पर बढ़ती जा रही है। बता दे कि पिछले कुछ महीनों से दो समुदाय के बीच चल रही हिंसा से पूरा मणिपुर जल गया है। लेकिन मणिपुर के हालातों में अभी कोई सुधार की स्थिति देखने को नहीं मिल पा रही है। वहीं राजनीतिक गलियारों में मणिपुर को लेकर तर्क- वितर्क की राजनीति भी थम नहीं रही है। इसे लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपना रूख रखा था। जिसे लेकर सपा नेता रमगोपाल यादव ने बहनजी पर तीखा हमला बोला है।

क्या बोले रामगोपाल यादव ?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिपुर को लेकर बयान देते हुए कहा कि इस मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए । उनके इस बयान पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि बहनजी को अब बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए , वो ये सब बीजेपी की मदद के लिए कर रही है। साथ ही सपा नेता ने ये भी बताया कि ये एक ऐसा मामला है जिस पर राजनीतिक लोग अपना मुंह बंद करके बैठ जाए ऐसा कैसा हो सकता है। जहां मणिपुर में अशांति का माहौल बना हुआ है। ऐसे में कोई  कैसे कोई शांत रहे सकता है। इसका असर पूर नॉर्थ इस्ट पर पड़ सकता है। वहीं रामगोपाल यादव बोले की अगर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर हस्तक्षेप नहीं किया होता तो इसपर कोई कार्रवाई भी नहीं होती।

मणिपुर हिंसा पर क्या बोली थी बहनजी?

बता दे कि बसपा सु्प्रीमो मायावती ने मणिपुर हिंसा पर ट्वीट कर कहा कि ये दिल दहला देने वाली घटना है और इस शर्मनाक घटना को लेकर अब राजनीति की जा रही वह भी अनुचित एंव चिन्तनीय है। जबिक इस घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी खुद संज्ञान लिया है जिसे दबाया नहीं जा सकता। .. अर्थात् मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना चाहिए।

Exit mobile version