Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में PM मोदी ने दी छठ की शुभकामनाएं, देशवासियों से साझा किए अपने विचार

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 अक्टूबर) को एक बार फिर अपने 94 वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन चैनलों समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव सुना जा सकता है. छठ पर्व की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने छठ पूजा और सूर्य उपासना का महत्व बताया.

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं. मेरी प्रार्थना है कि छठ मइया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें. छठ का पर्व एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी उदाहरण है. आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है.

पीएम मोदी ने बताया, पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं. ये देखकर मुझे भी बहुत खुशी होती है. आजकल हम देखते हैं कि विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं. सोलर एनर्जी आज एक ऐसा विषय है जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Gujarat: चुनाव से पहले गुजरात में होने वाली है नौकरियों की भरमार, पीएम मोदी ने दी ये खुशखबरी

Exit mobile version